ETV Bharat / state

Samastipur News: 'कड़क अफसर' की प्रताड़ना से तंग आकर प्रिंसिपल ने नौकरी से दिया इस्तीफा, जानें क्या है पूरा मामला - मध्य विद्यालय हसनपुर रोड

समस्तीपुर में सरकार विद्यालय के हेडमास्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर दिया इस्तीफा दे दिया है. मध्य विद्यालय हसनपुर रोड के प्रधानाध्यापक ने पदाधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में सरकार स्कूल के एचएम ने दिया इस्तीफा
समस्तीपुर में सरकार स्कूल के एचएम ने दिया इस्तीफा
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 9:22 AM IST

Updated : Jul 21, 2023, 9:49 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने शिक्षा विभाग के अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है. पूरा मामला जिले के हसनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय हसनपुर रोड स्कूल से जुड़ा हुआ है. जहां के प्रधानाध्यापक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर सरकारी विद्यालयों में हो रही जांच में अधिकारी द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: गजबे है बिहार! 30 फरवरी को पैदा हो गया बच्चा, जमुई शिक्षा विभाग का नया कारनामा

स्कूल के एचएम ने पद से दिया इस्तीफा: स्कूल के एचएम ने जांच के नाम पर प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाते हुए अपना त्यागपत्र विभाग को भेज दिया है. जानकारी के अनुसार हसनपुर प्रखंड के हसनपुर रोड स्थित मध्य विद्यालय के एचएम शिवजी मिश्र ने विद्यालय जांच में आये अधिकारी के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

शिक्षा विभाग के अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप: मध्य विद्यालय हसनपुर रोड के प्रधानाध्यापक ने अपने त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है कि 3 जुलाई को वह स्वीकृत अवकाश पर थे. बावजूद इसके विद्यालय जांच के क्रम में लालबाबू दास जो प्रखंड साधन सेवी पीएम पोषण योजना के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को गलत रिपोर्ट सौंपी. जिस रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उनके और विद्यालय के एक अन्य शिक्षक का वेतन बंद कर दिया गया.
एचएम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की शिकायत: एचएम ने इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी 5 जुलाई को पत्र भेजकर जांच के नाम पर प्रताड़ित कर रहे अधिकारी के खिलाफ शिकायत की, लेकिन विभाग के द्वारा अबतक कोई पहल नहीं हुआ है. बहरहाल गलत रिपोर्ट की वजह से हो रही बदनामी से परेशान होकर उन्होंने अपना इस्तीफा विभाग को भेज रहे है.

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप: बहरहाल प्रधानाध्यापक के द्वारा जांच के नाम पर अधिकारी के ऊपर लगाए इस गंभीर आरोप व इस्तीफा के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम मचा है. वहीं सवाल यह भी उठने लगा है की, क्या जांच के नाम पर कुछ अधिकारी अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं.

केके पाठक ने दिया था जांच के आदेश: बता दें कि बीते महीने आईएएस अधिकारी केके पाठक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में अपना पदभार संभाला था. जिसके बाद उन्होंने प्रदेशभर के स्कूलों की जांच करने का आदेश अधिकारियों को दिया था. वहीं, स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया था. केके पाठक के निर्देश के बाद स्कूल की जांच की गई. इसी मामले में हसनपुर रोड मध्य विद्यालय के हेडमास्टर का वेतन रोक दिया गया.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने शिक्षा विभाग के अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है. पूरा मामला जिले के हसनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय हसनपुर रोड स्कूल से जुड़ा हुआ है. जहां के प्रधानाध्यापक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर सरकारी विद्यालयों में हो रही जांच में अधिकारी द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: गजबे है बिहार! 30 फरवरी को पैदा हो गया बच्चा, जमुई शिक्षा विभाग का नया कारनामा

स्कूल के एचएम ने पद से दिया इस्तीफा: स्कूल के एचएम ने जांच के नाम पर प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाते हुए अपना त्यागपत्र विभाग को भेज दिया है. जानकारी के अनुसार हसनपुर प्रखंड के हसनपुर रोड स्थित मध्य विद्यालय के एचएम शिवजी मिश्र ने विद्यालय जांच में आये अधिकारी के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

शिक्षा विभाग के अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप: मध्य विद्यालय हसनपुर रोड के प्रधानाध्यापक ने अपने त्यागपत्र में उन्होंने लिखा है कि 3 जुलाई को वह स्वीकृत अवकाश पर थे. बावजूद इसके विद्यालय जांच के क्रम में लालबाबू दास जो प्रखंड साधन सेवी पीएम पोषण योजना के पद पर कार्यरत हैं, उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को गलत रिपोर्ट सौंपी. जिस रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उनके और विद्यालय के एक अन्य शिक्षक का वेतन बंद कर दिया गया.
एचएम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से की शिकायत: एचएम ने इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी 5 जुलाई को पत्र भेजकर जांच के नाम पर प्रताड़ित कर रहे अधिकारी के खिलाफ शिकायत की, लेकिन विभाग के द्वारा अबतक कोई पहल नहीं हुआ है. बहरहाल गलत रिपोर्ट की वजह से हो रही बदनामी से परेशान होकर उन्होंने अपना इस्तीफा विभाग को भेज रहे है.

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप: बहरहाल प्रधानाध्यापक के द्वारा जांच के नाम पर अधिकारी के ऊपर लगाए इस गंभीर आरोप व इस्तीफा के बाद शिक्षा विभाग में हड़कम मचा है. वहीं सवाल यह भी उठने लगा है की, क्या जांच के नाम पर कुछ अधिकारी अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं.

केके पाठक ने दिया था जांच के आदेश: बता दें कि बीते महीने आईएएस अधिकारी केके पाठक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में अपना पदभार संभाला था. जिसके बाद उन्होंने प्रदेशभर के स्कूलों की जांच करने का आदेश अधिकारियों को दिया था. वहीं, स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने का भी आदेश दिया था. केके पाठक के निर्देश के बाद स्कूल की जांच की गई. इसी मामले में हसनपुर रोड मध्य विद्यालय के हेडमास्टर का वेतन रोक दिया गया.

Last Updated : Jul 21, 2023, 9:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.