समस्तीपुर: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. इस क्रम में बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण समस्तीपुर शहर समेत जिले के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
दरअसल, बीते दिनों की बारिश के बाद बूढ़ी गंडक खतरे के लाल निशान छूने को बेताब नजर आ रही है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ घंटों में पानी निचले इलाकों में घुस जाएगा. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. पलायन के सिवा उनके पास विकल्प नहीं बचा है.
तेजी से बढ़ रहा पानी
बता दें कि शहर के करीब से गुजरने वाली गंडक नदी लगातार अपने रौद्र रूप में आ रही है. निचले हिस्सों में जहां पानी फैलता जा रहा वहीं तटबंधों पर भी कई स्थानों में दबाव पड़ रहा है. जिला मुख्यालय की बात की जाए तो गंडक खतरे के निशान के करीब है. पानी फैलने से इसके अंदर बने सैंकड़ों घर पूरी तरह पानी से डूब चुके हैं. जिससे एक बड़ी आबादी तटबंध पर शरण लिए हुए है.