ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पानी भरने के विवाद में क्वॉरेंटाइन सेंटर में जमकर मारपीट, कई घायल - फुलहारा क्वॉरेंटाइन सेंटर

सिंघिया थाना क्षेत्र के फुलहारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में पानी की गाड़ी जैसे ही पहुंची. सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर पहले पानी भरने को लेकर आपस में ही भिड़ गए. जिसके बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में मारपीट
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मारपीट
author img

By

Published : May 17, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 4:09 PM IST

समस्तीपुर: दूसरे प्रदेश से बिहार लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. पंचायत और ब्लॉक स्तर के केंद्रों पर हजारों से अधिक लोगों को रखा गया है. लेकिन कई जगहों से आए दिन व्यवस्था का अभाव और बदइंतजामी की शिकायत भी मिल रही है. ऐसी ही एक घटना जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के फुलहारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में देखने को मिली. जहां पानी भरने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई.

samastipur
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मारपीट

पानी भरने को लेकर आपस में भिड़े प्रवासी मजदूर
वहीं, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलहरा में मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार सेंटर में पानी की गाड़ी जैसे ही पहुंची. सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर पहले पानी भरने को लेकर आपस में ही भिड़ गए. जिसके बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. घटना की सूचना सिंधिया थाने पुलिस को दी गई. वही, मारपीट बढ़ता देख वाहन चालक टैंकर लेकर फरार हो गया.

कई लोगों को आई गंभीर चोटें
बता दें कि इस सेंटर में 150 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है. जो इसी इलाके के रहने वाले हैं और पानी की समस्या को लेकर आपस में उलझ गए. वहीं, इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टर के देखरेख में प्रवासी मजदूरों का इलाज कराया जा रहा है. बहरहाल प्रशासनिक अधिकारियों के पहल पर मामले को शांत करा लिया गया है.

समस्तीपुर: दूसरे प्रदेश से बिहार लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. पंचायत और ब्लॉक स्तर के केंद्रों पर हजारों से अधिक लोगों को रखा गया है. लेकिन कई जगहों से आए दिन व्यवस्था का अभाव और बदइंतजामी की शिकायत भी मिल रही है. ऐसी ही एक घटना जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के फुलहारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में देखने को मिली. जहां पानी भरने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई.

samastipur
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मारपीट

पानी भरने को लेकर आपस में भिड़े प्रवासी मजदूर
वहीं, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलहरा में मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार सेंटर में पानी की गाड़ी जैसे ही पहुंची. सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूर पहले पानी भरने को लेकर आपस में ही भिड़ गए. जिसके बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे. घटना की सूचना सिंधिया थाने पुलिस को दी गई. वही, मारपीट बढ़ता देख वाहन चालक टैंकर लेकर फरार हो गया.

कई लोगों को आई गंभीर चोटें
बता दें कि इस सेंटर में 150 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है. जो इसी इलाके के रहने वाले हैं और पानी की समस्या को लेकर आपस में उलझ गए. वहीं, इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. डॉक्टर के देखरेख में प्रवासी मजदूरों का इलाज कराया जा रहा है. बहरहाल प्रशासनिक अधिकारियों के पहल पर मामले को शांत करा लिया गया है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.