समस्तीपुर: बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकारियों को भेजकर निर्वाचन सूची की समीक्षा की जा रही है. इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी मंगलवार को समस्तीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने निर्वाचन सूची को लेकर समीक्षा की. इस समीक्षा बैठक में निर्वाचन सूची से संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर बातचीत हुई. वहीं, इसको लेकर जिले के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई.
डीएम ने किया अधिकारियों का स्वागत: मिली जानकारी के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव मलय मल्लिक व सचिव संतोष कुमार दुबे अपने तीन दिवसीय दौरे पर समस्तीपुर पहुंचे हैं. जहां समस्तीपुर जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का स्वागत किया. इस बाद अधिकारियों ने निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 से संबंधित किए गए कामों की समीक्षा की.
तीन दिवसीय दौरे पर आए अधिकारी: बता दें कि आयोग की टीम अपने इस तीन दिवसीय दौरे के तहत जिले के सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करेगी. वहीं, इस बैठक के दौरान खासतौर पर विशेष संक्षिप्त निरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावें और आपत्तियों के निष्पादन से संबंधित कामों को लेकर भी बैठक करेंगें. गौरतलब हो कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर तक है. वहीं, प्राप्त दावा व आपत्तियों का निष्पादन 26 दिसंबर 2023 को किया जाना है. वंही निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा.
पटना में भारत निर्वाचन आयोग की बैठक: बता दें कि पिछले महीने ही भारत निर्वाचन आयोग के चार सदस्य टीम बिहार दौरे पर पटना पहुंची थी. जहां दक्षिण बिहार के 23 जिलों के डीएम के साथ पटना के एक निजी होटल में बैठक चली. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही वोटर लिस्ट में नया नाम जोड़ने, नाम में शुद्धिकरण कराने के साथ मतदाता सूची का प्रेजेंटेशन करने की जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़े- Lok Sabha Elections 2024: पटना में भारत निर्वाचन आयोग की बैठक, बिहार के 23 जिलों के डीएम भी पहुंचे