समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में सवारी ई-रिक्शा (Erickshaw driver and police officer assaulted) चालक और पुलिस पदाधिकारी से मारपीट हो गई. जिसका वीडियो तेजी से हो रहा है. बताया जा रहा है एक ई रिक्शा चालक सवारी लेकर बाजार समिति के पास उतार रहे थे. उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात मथुरापुर पीके पुलिस पदाधिकारी ने ई-रिक्शा चालक को पिटाई कर दी
ये भी पढ़ें: Samastipur Crime : मोहनपुर ओपी इलाके से किशोर का शव बरामद, लोगों में आक्रोश
बीच सड़क पर मारपीट: बाजार समिति के पास ई रिक्शा के पिटाई के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. साथी ई रिक्शा चालक भी पुलिस पदाधिकारी से उलझ गए. बीच सड़क पर ही दोनों के बीच मारपीट होने लगी. स्थानीय लोगों ने इस तस्वीर को मोबाइल में बना लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल कर दिया.
सवारी उतारने को लेकर हुआ विवाद: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव के रहने वाले संजय कुमार भुट्टा चौक से अपने ई रिक्शा पर कुछ सवारी को बैठाकर बाजार समिति आया था. बाजार समिति के पास सवारी को उतार रहा था. उसी दौरान मथुरापुर ओपी थाने के तैनात पुलिस पदाधिकारी ने ई-रिक्शा चालक को सवारी उतारने को लेकर नाराजगी जताते हुए उन्हें पिटाई कर दी. पिटाई से ई रिक्शा चालक जख्मी हो गया.
"संजय कुमार ड्यूटी पर तैनात थे. रविवार के दिन होने के वजह से बाजार समिति का सड़क को जाम छुड़ाने के लिए तैनात थे. उसी दौरान बीच सड़क पर ही ई रिक्शा चालक संजय कुमार सवारी उतार रहा था. जिसे मना किया गया. वह नहीं माना उसके बाद हल्का बल प्रयोग किया गया. वह मारपीट पर उतारू हो गया." -पुलिस पदाधिकारी
"सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की जानकारी उन्हें मिली है. जल्द ही इस मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी." -सेहवान हावी फाखरी, सदर डीएसपी
घटना से स्थानीय लोग उग्र : घटना से स्थानीय लोग उग्र हो गए और ई रिक्शा चालक के साथ मिलकर पुलिस पदाधिकारी के साथ उलझ गए. बीच सड़क पर ही पुलिस पदाधिकारी एवं ई रिक्शा चालक के साथ जमकर मारपीट होने लगा. स्थानीय लोगों ने इस मामले का तस्वीर मोबाइल में खींच लिया और सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल कर दिया.