समस्तीपुर : शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत परसा पंचायत स्थित करेह नदी के बरियाही घाट पर निर्मित रिंग बांध का सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) निरीक्षण करने वाले हैं. जिसकी तैयारियों जोरों पर की जा रही है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में उद्योग मंत्री की घोषणा, जिले में 200 एकड़ में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र
शनिवार को जिलाधिकारी (District Magistrate) ने अधिकारियों के साथ निर्मित रिंग बांध पहुंचकर जायजा लिया और तैयारियों पर चर्चा की. जिलाधिकारी (District Magistrate)ने हेलीपैड निर्माण, बैरिकेडिंग, विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- SAMASTIPUR: पटोरी में माइक्रो फाइनेंस कर्मियों से 7 लाख रुपए की लूट
कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले सभी पदाधिकारी, कर्मी और मजदूरों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश डीएम ने पीएचसी प्रभारी को दिया. मौके पर अपर समाहर्ता, नजारत उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, बाढ़ प्रबंधन, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.