समस्तीपुर: चौथे चरण के चुनाव के चलते जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इस बात की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सह जिलानिर्वाचन पदाधिकारी दिवेश सेहरा ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक होगा.
दिवेश सेहरा ने बताया कि मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर बूथ पर सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई है. उन्होंने अपील की कि भयमुक्त और निर्भीक होकर सभी मतदान करें. सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. केन्द्रीय सुरक्षा बल और बीएमपी के साथ-साथ काफी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है.
संवेदनशील पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त तैनाती
पदाधिकारी ने बताया कि समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में कुल 707 क्रिटिकल बूथ हैं. उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 587 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं. जिले में एक भी नक्सल प्रभावित बूथ नहीं हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि 72 जगहों पर बॉर्डर को सील कर दिया गया है. 12 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही है. 107 गस्ती दल को लगाया गया है .
चाक-चौबंद है पुलिस व्यवस्था
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस सुरक्षा चार लेयर में की गई है. इसमें पुलिस पेट्रोलिंग से लेकर पुलिस की तैनाती तक शामिल है. अराजक तत्वों पर खास नजर रखी जाएगी. किसी तरह के उन्माद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा.