समस्तीपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने गंडक के तटों पर श्रद्धालु पहुंचे. भक्तों के जनसैलाब को देखते हुए पूजा के दौरान घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. खासतौर पर खतरनाक घाटों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है. वहीं, गंडक के तमाम घाटों पर अधिक पानी की जगहों पर बैरिकेडिंग किया गया है.
अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को छठ व्रतियों की ओर से अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सुबह से ही भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों की ओर से तैयारियां की जा रही थी. शाम होते ही छठ व्रती और श्रद्धालु छठ घाटों पर पहुंच गये और भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. हालांकि, इस बार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण कई लोगों ने अपने-अपने घरों में ही भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.
सोशल डिस्टेंस का हुआ पालन
जिला प्रशासन की अपील के बाद छठ पूजा के दौरान जिले के लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से छठ घाटों पर मास्क न पहनने वालों के बीच मास्क वितरित किया गया. घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये गए और घाटों के पास पुलिस बल को तैनात किया गया है.