समस्तीपुर: दिल्ली अग्निकांड में मरने वाले जिले के सिंघिया प्रखंड के 8 लोगों की डेड बॉडी जिला प्रशासन ने गांव पहुंचाया. शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. नम आंखों लोगों ने सभी शवों का अंतिम संस्कार किया.
सरकार से गुजारिश
स्थानीय बुजुर्ग मोहम्मद जासीम ने बताया कि यह घटना बहुत ही दुखद है. हम मजदूर वर्ग के लोग हैं. बच्चे सब कमाने के लिए गए हुए थे. घटना कैसे हुई पता नहीं, पर हमारे गांव के 8 युवकों की मौत हो गई. सरकार से हमारी यही गुजारिश है कि हमारा परिवार कैसे गुजारा करेगा इसका कुछ समाधान करें.
भारी तादाद में शव को दफनाने पहुंचे लोग
पड़ोस के गांव से आए ग्रामीण वसीम आजाद ने दुख जताते हुए कहा कि सूचना के बाद हम यहां पहुंचे हैं. यह बहुत ही दुखद घटना है. इस पर सरकार को कुछ सोचना चाहिए. वहीं, ग्रामीण मोकमुद्दीन ने बताया कि दिल्ली अग्निकांड के कारण पूरे गांव में गम का माहौल है. शव को दफनाने की तैयारी की जा रही है. जनाजे के नवाज के बाद शव को दफनाया जाएगा.
जनप्रतिनिधियों ने दी सांत्वना
बता दें कि दिल्ली अग्निकांड में जिले के मरने वालों के शव गांव पहुंचने पर सभी समुदाय के लोगों ने दुख जताया और नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने मृतकों के शव को मिट्टी दी. वहीं, पंचायत के पूर्व मुखिया नवीन झा, मनोज झा और वर्तमान मुखिया रामप्रवेश साहू के अलावे कई लोग उपस्थित होकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
मुआवजे की घोषणा
दिल्ली के अनाज मंडी में भीषण आग लगने के कारण 43 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इमारत के मालिक रेहान को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया. इस घटना में मरने वालों के परिजनों को पीएम मोदी, सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम नीतीश कुमार सहित बीजेपी ने मुआवजा देने की घोषणा की है.