ETV Bharat / state

समस्तीपुर: बथान में सो रहे शख्स को अपराधियों ने मारी गोली, घायल पीएमसीएच रेफर - समस्तीपुर में अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली

समस्तीपुर में एक तरफ जहां कोरोना की वजह से लोगों की जान जा रही है तो दूसरी तरफ अपराधियों का तांडव जारी है. पूसा थाना इलाके में बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घायल को निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया है.

गोलीबारी
गोलीबारी
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:30 PM IST

समस्तीपुर: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पूसा थाना इलाके का है. जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- भागलपुरः पुरानी रंजिश में फिर गरजी बंदूक, पिता की मौत का बदला लेने के लिए मारी गोली!

अपराधियों ने मारी गोली
जानकारी के अनुसार दिघरा नौआचक गांव के रहने वाले 55 वर्षीय वीरेंद्र यादव बथान में सोए हुए थे. इसी दौरान बाइक पर आए तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर परिजन बथान की ओर भागे तो वीरेंद्र यादव को लहूलुहान हालत में देखा. जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- सीवान से JDU सांसद और उनके पति को टपकाने आए थे अपराधी, हथियार के साथ 3 धराए

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पूसा थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीरेंद्र यादव को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. जिसके कारण बयान दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस अधिकारी को बयान लेने के लिए पटना पीएमसीएच भेजा जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी 25 मार्च को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पूसा प्रमुख पति अन्नू तिवारी की घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

समस्तीपुर: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पूसा थाना इलाके का है. जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- भागलपुरः पुरानी रंजिश में फिर गरजी बंदूक, पिता की मौत का बदला लेने के लिए मारी गोली!

अपराधियों ने मारी गोली
जानकारी के अनुसार दिघरा नौआचक गांव के रहने वाले 55 वर्षीय वीरेंद्र यादव बथान में सोए हुए थे. इसी दौरान बाइक पर आए तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर परिजन बथान की ओर भागे तो वीरेंद्र यादव को लहूलुहान हालत में देखा. जिसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें- सीवान से JDU सांसद और उनके पति को टपकाने आए थे अपराधी, हथियार के साथ 3 धराए

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पूसा थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीरेंद्र यादव को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. जिसके कारण बयान दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस अधिकारी को बयान लेने के लिए पटना पीएमसीएच भेजा जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी 25 मार्च को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने पूसा प्रमुख पति अन्नू तिवारी की घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.