समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में पुलिस ने बंगरा थाना क्षेत्र स्थित तीन मुहानी रोड के पास से चार अपराधियों को गिरफ्तार (4 Criminals Arrested With Weapons In Samastipur) किया है. इनके पास से दो देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, दो बाइक, तीन फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस और एक हजार रुपया नकद बरामद किया गया है. समस्तीपुर एसपी की ओर से सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी की.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर से 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, हरियाणा में व्यवसायी से लूट का है आरोपी
सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच बंगरा के पास सात से आठ की संख्या में अपराधी अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर एसपी ने एसआईटी का गठन किया. एसआईटी की ओर से की गई छापेमारी में 4 अपराधी पकड़े गये और 3 लोग भागने में सफल रहे. इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी ने आगे बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी वैशाली जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास है. सभी पर डकैती, लूट, हत्या जैसे संगीन मामले बिहार के 6-7 जिलों में दर्ज हैं. हाल के दिनों में इस गिरोह के सदस्य जिले के सीमावर्ती इलाके में लूटपाट की वारदात को संलिप्त थे.
पकड़े गए लोगों में वैशाली जिला के बलिगांव थाना के प्यारेपुर निवासी अरविद कुमार, हब्बीपुर गांव के अभिषेक कुमार, पातेपुर थाना के लहलादपुर निवासी उमेश कुमार और तिसऔता थाना क्षेत्र के पिण्डोता निवासी मंजय सहनी शामिल है. एसआईटी में सदर एसडीपीओ सेहवान हबीब फखरी, थानाध्यक्ष बंगरा, थानाध्यक्ष ताजपुर, डीआइयू प्रभारी सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे. पकड़े गये सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना में अभिषेक हत्याकांड मामले में 2 अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर में हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, लूट मामले में पुलिस की कार्रवाई
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP