समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में 17 सितंबर को प्रेम प्रसंग के विवाद में एक घर में आग लगा दी गयी थी. इस घटना में घर में सो रही वृद्ध महिला गंभीर रुप से झुलस गयी थी. आज 20 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. समस्तीपुर में प्राथमिक इलाज के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ेंः Samastipur Crime : बिहार के समस्तीपुर में किशोर पर हुई अंधाधुंध फायरिंग, 5 खोखे बरामद, इलाके में दहशत
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांगः महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने पटना दरभंगा मुख्य मार्ग को मगरदही घाट के पास जाम कर दिया. आगजनी कर घटना का विरोध कर रहे थे. वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इधर, जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. रोड पर आगजनी कर हंगामे की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. वो हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही थी. हंगामा कर रहे लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे.
क्या है मामलाः प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि पड़ोस में रहनेवाले लड़का-लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. 16 सितंबर को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया. इस शादी से नाराज लड़की के चाचा ने 17 सितंबर को लड़के के घर में आग लगा दी थी. इस घटना में घर में सो रही वृद्ध महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी. पटना में इलाज के दौरान दो दिन बाद उसकी मौत हो गयी. इसी बात से नाराज होकर परिजन आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे थे.