समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में सीबीआई की कार्रवाई की सूचना मिल रही है. टीम ने समस्तीपुर रेल मंडल के एक सेक्शन इंनीयिर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से घूस के रुपए बरामद किए गए हैं. सीबीआई ने यह कार्रवाई रेलवे कारखाना के मुख्य गेट के बाहर की, जब इंजीनियर रुपए को ठिकाना लगाने के लिए बाइक से निकल रहा था. इस कार्रवाई से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है.
समस्तीपुर में रेलवे का इंजनीयिर गिरफ्तारः iगिरफ्तार मंटू कुमार समस्तीपुर यांत्रिक कारखाना में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. इसपर भ्रष्टाचार का आरोप है. बताया जा रहा है कि समस्तीपुर रेल कारखाना में ग्वालियर की एक कंपनी ने वैगन निर्माण से संबंधित एक मशीन को लगायी थी. इस मशीन का बिल काफी समय से लंबित था. बिल क्लियर करने के बदले कंपनी ने इंजनीयिर पर घूस मांगने का आरोप लगाया था.
साइन करने के लिए लिया घुसः सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि कंपनी ने जिस मशीन को लगाया था, उसका प्रमाणपत्र जारी करना था. तीन इंजीनियरों ने सर्टीफाई कॉपी पर साइन कर दिया, लेकिन मंटू कुमार आनाकानी कर रहा था और बदले में रुपए की डिमांड की थी.
सीबीआई ने की कार्रवाईः कंपनी की इस शिकायत के बाद सीबीआई की टीम ने शनिवार की शाम रेलवे कारखाना पहुंची और इंजनीयिर को गिरफ्तार कर लिया. जांच में उसके पास के घूस के रुपए बरामद किए गए हैं. हालांकि कितनी राशि बरामद हई है, इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. सीबीआई की टीम इंजनीयिर को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर चली गई.
इससे पहले भी मामले आए हैं सामनेः बता दें कि इससे पहले भी समस्तीपुर रेल मंडल में भ्रष्टाचार का मामला सामने आ चुका है. पिछले साल सीनियर डीसीएम रूपेश कुमार को 5 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया था. एक सीनियर इंजनीयिर ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के इंजन को बेच दिया था. इस तरह का मामला सामने आने से रेलवे की खूब बदनामी हुई थी. अब एक और इंजनीयर को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः
Bihar News: स्विमिंग पूल को लेकर DRM के बेटे से विवाद, डॉक्टर परिवार को बंधक बनाकर बाहर से किया सील