ETV Bharat / state

Samastipur Crime: शराबबंदी वाले बिहार में जारी है मौत का कारोबार, अवैध शराब बनाने के आरोप में 3 गिरफ्तार - ETV BHARAT

बिहार में शराबबंदी असरदार है या फिर बेअसर हो गया है? कई मामलों को देखकर इस तरह के सवाल उठ रहे हैं. धंधेबाजों को ना कानून का डर है और ना ही पुलिस का. समस्तीपुर से अवैध शराब बनाने के आरोप में 1 महिला और दो पुरुषों को उत्पाद विभाग ने पकड़ा है.

Samastipur Crime
Samastipur Crime
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 12:19 PM IST

समस्तीपुर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब पीने पिलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहरीली शराब पीने से अबतक पूरे प्रदेशभर में कई लोगों की मौत हो चुकी है. 19 जुलाई को समस्तीपुर में एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद से हड़कंप मचा है. परिजनों ने जहरीली शराब से मौत का आरोप लगाया है. इसके बाद से प्रशासन पूरे इलाके में सतर्क है. उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है.

पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

अवैध शराब बनाने के आरोप में तीन गिरफ्तार: इसी कड़ी में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. शराब बनाने के अवैध कारोबार में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लोगों में से शर्मा जी और सुरेंद्र दास, बंदा दसोत के रहने वाले हैं जबकि चंद्रकला देवी रोसरा की रहने वाली है. इनके पास से देसी शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

आगे की कार्रवाई में जुटा उत्पाद विभाग: गिरफ्तार किए गए कारोबारियों ने बताया कि विगत कई महीनों से वे शराब बनाने के काम में लगे हुए हैं. उत्पाद विभाग की टीम लगातार इस पर कार्रवाई कर रही थी और जाल बिछाकर तीनों कारोबारियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. उत्पाद विभाग की टीम ने जहरीली शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

प्रशासन सतर्क..जारी है कार्रवाई: जिला उत्पाद सुपरिटेंडेंट शैलेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जहरीली शराब को लेकर उत्पाद विभाग पूरी तरह सतर्क और सजग है. इसको लेकर डॉग स्क्वायड टीम एवं ड्रोन कैमरा की मदद से लगातार इलाके की जांच की जा रही है और जहां कहीं भी इस तरह के सबूत मिलते हैं उस इलाके की घेराबंदी करते हुए ठोस कार्रवाई करते हुए शराब के अवैध कारोबार को ध्वस्त किया जाता है.

बीते दिनों एक की संदिग्ध मौत: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में 19 जुलाई को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था. घर में अचानक युवक की तबीयत बिगड़ गई थी. संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने चुप्पी साध ली थी, लेकिन जिले में उत्पाद विभाग की टीम सक्रिय है.

समस्तीपुर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब पीने पिलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहरीली शराब पीने से अबतक पूरे प्रदेशभर में कई लोगों की मौत हो चुकी है. 19 जुलाई को समस्तीपुर में एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद से हड़कंप मचा है. परिजनों ने जहरीली शराब से मौत का आरोप लगाया है. इसके बाद से प्रशासन पूरे इलाके में सतर्क है. उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है.

पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

अवैध शराब बनाने के आरोप में तीन गिरफ्तार: इसी कड़ी में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता मिली है. शराब बनाने के अवैध कारोबार में लिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लोगों में से शर्मा जी और सुरेंद्र दास, बंदा दसोत के रहने वाले हैं जबकि चंद्रकला देवी रोसरा की रहने वाली है. इनके पास से देसी शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.

आगे की कार्रवाई में जुटा उत्पाद विभाग: गिरफ्तार किए गए कारोबारियों ने बताया कि विगत कई महीनों से वे शराब बनाने के काम में लगे हुए हैं. उत्पाद विभाग की टीम लगातार इस पर कार्रवाई कर रही थी और जाल बिछाकर तीनों कारोबारियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. उत्पाद विभाग की टीम ने जहरीली शराब बनाने वाले कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

प्रशासन सतर्क..जारी है कार्रवाई: जिला उत्पाद सुपरिटेंडेंट शैलेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जहरीली शराब को लेकर उत्पाद विभाग पूरी तरह सतर्क और सजग है. इसको लेकर डॉग स्क्वायड टीम एवं ड्रोन कैमरा की मदद से लगातार इलाके की जांच की जा रही है और जहां कहीं भी इस तरह के सबूत मिलते हैं उस इलाके की घेराबंदी करते हुए ठोस कार्रवाई करते हुए शराब के अवैध कारोबार को ध्वस्त किया जाता है.

बीते दिनों एक की संदिग्ध मौत: मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में 19 जुलाई को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था. घर में अचानक युवक की तबीयत बिगड़ गई थी. संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने चुप्पी साध ली थी, लेकिन जिले में उत्पाद विभाग की टीम सक्रिय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.