समस्तीपुर: जिले के ताजपुर प्रखंड कार्यालय पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना घोटाले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. माले कार्यकर्ताओं ने घोटाले के आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करने और उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ताजपुर सहित बिहार के कई जिलों में घोटाले बाजों का जाल फैला हुआ है. आईसीडीएस कार्यालय के कर्मियों की मिलीभगत से योजना के पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है. इसको लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में झंडा बैनर और मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी की.
कर्मियों की मिलीभगत से हो रहा सरकारी पैसों का दुरुपयोग
वहीं भाकाप माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दावा किया कि माले की जांच कमेटी टीम ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के घोटाले का सबूत लेकर जिलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने यह भी कहा कि केवल समस्तीपुर जिला ही नहीं बिहार के कई जिलों में इसका नेटवर्क फैला हुआ है. कर्मियों की मिलीभगत से खुलेआम सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है. वैसे लोगों के नाम पर इस योजना का पैसा निकाला जा रहा है जिसे दूर दूर तक इस योजना से कोई वास्ता है ही नहीं. पैसे निकासी को लेकर तीन तीन हजार रुपये भी वसूले जा रहे हैं.
जांच कर दोषियों पर होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले पर ताजपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने प्रदर्शनकारियों द्वारा ज्ञापन दिए जाने के बाद जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.