समस्तीपुर: जिला पुलिस बल में कार्यरत 10 महिला पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आए हैं. महिला कॉलेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखने से पहले शुक्रवार को विभिन्न जिले की 18 महिला सिपाहियों की मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग की थी. इसमें पटना, गया और मुंगेर जिले से लौटी 10 महिला सिपाहियों में प्राथमिक स्क्रीनिंग जांच में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं.
जिले में मेडिकल टीम के निर्देश पर एहतियातन 10 संदिग्ध सिपाहियों को अन्य सिपाहियों से अलग कर दिया गया है. मेडिकल टीम एंबुलेंस से उन सभी सिपाहियों को सदर अस्पताल ले गई. वहां कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्ट किया. छुट्टी से वापस लौटने वाले कर्मियों को स्क्रीनिंग के बाद 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया है. इसको लेकर एएनएम स्कूल में सभी महिला पुलिसकर्मियों को रखा गया है.
साथ ही महिला कॉलेज और शंभूपट्टी स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. शंभू पट्टी स्कूल में पुरुष पुलिसकर्मी और पदाधिकारियों के रहने की व्यवस्था की गई है. थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच बाद पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. क्वारंटाइन में पुलिसकर्मियों के लिए रहने खाने की पूरी व्यवस्था की गई है.
'सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा'
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को लेकर जिला पुलिस प्रशासन सजग और सतर्क है. विभाग से मिले निर्देश के अनुसार घर से वापस लौटने वाले सभी पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में कोरोना की जांच कराई जा रही है. लक्षण मिलने के बाद जिले के विभिन्न जगहों पर बने क्वारंटाइन सेंटर में संदिग्धों को रखा जा रहा है. फिलहाल 10 महिला पुलिसकर्मी में कोरोना के संदिग्ध लक्षण प्राथमिक स्टेज में पाए गए हैं. इनका सैंपल कलेक्ट करते हुए सभी को एएनएम स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है. जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती, सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.