समस्तीपुर: महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली आदि राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बड़ी संख्या में फिर प्रवासी अपने घर को लौटने लगे हैं. वैसे अधिक प्रभावित राज्यों से लौटने वाले भीड़ से यहां भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ऐसे हालात को देखते हुए समस्तीपुर रेल डिवीजन और जिला स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट है.
ये भी पढ़ें: कोरोना बेकाबू: रेमडेसिविर की बढ़ी डिमांड, कालाबाजारी रोकने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर तैनात
खासतौर पर ट्रेनों से लौट रहे संदिग्ध यात्रियों के जांच के इंतजाम भी किये गये हैं. समस्तीपुर जंक्शन के मुख्य गेट पर 24 घंटे कोरोना जांच को लेकर मेडिकल टीम को लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन की आहट! दिल्ली-महाराष्ट्र से अपने घर को लौट रहे प्रवासी मजदूर
एक्टिव केस की संख्या 324
जिले में कोविड-19 से जुड़े अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो, मंगलवार को यहां 27 नए मामले के साथ एक्टिव केस की संख्या 324 हो गयी है. वहीं यहां 45 माइक्रो कंटेंनमेंट जोन अब तक बनाया गया है.