समस्तीपुर: जानलेवा कोरोना महामारी और प्रभावी लॉकडाउन की वजह से दाने-दाने को मोहताज गरीब और असहायों के लिए अब सामुदायिक किचेन की शुरुआत की गई है. जिलाधिकारी के निर्देश के बाद प्रखंड, नगर निगम, पंचायत और परिषद स्तर पर 28 जगहों पर यह सेवा शुरू की गई है.
चयनित जगहों पर सामुदायिक किचेन की शुरुआत
जनसम्पर्क विभाग के अनुसार, चयनित इन सभी जगहों पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है. वहीं इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन हो इसका भी निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: विभिन्न राज्यों से लौट रहे प्रवासियों ने बढ़ाया टेंशन, बिना जांच कराये ही जा रहे घर
देर से सही गंभीर हुआ प्रशासन
गौरतलब है कि लॉकडाउन होने के बाद से गरीबों और असहायों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है. बहरहाल देर ही सही लेकिन सरकारी सहायता को लेकर प्रशासन गम्भीर हुआ है.