समस्तीपुर: 21 अक्टुबर को होने वाले समस्तीपुर सुरक्षित सीट के उपचुनाव को लेकर प्रचार थम गया. निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान के 48 घन्टे पहले सभी सियासी दलों के लाउडस्पीकर खामोश जरूर हो गए. लेकिन इस उपचुनाव में जीत और हार का शोर जरूर सुनाई दे रहा. लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने दावा किया है कि यहां के मतदाताओं ने हमेशा लोजपा का साथ दिया है.
'एनडीए के सभी दांव फेल होंगे'
चिराग पासवान ने कहा कि इस बार के उपचुनाव में भी जनता का आशीर्वाद प्रिंस राज को मिलेगा. एनडीए गठबंधन के तरह ही महागठबंधन के भी कई दावे हैं. इस सीट पर कई बार शिकस्त खाने वाले कांग्रेस को लेकर महागठबंधन में सबसे बड़े सहयोगी राजद ने यह दावा किया कि इस बार के मतदान में एनडीए के सभी दांव फेल होंगे.
'महागठबंधन के पक्ष में होगी वोटिंग'
राजद नेता राकेश ठाकुर ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है. इस बार चुनाव में वोटिंग महागठबंधन के पक्ष में होगा. बीते कई महीनों के चुनावी शोर थमने के बाद भी, इन दलों के अंदर का शोर अभी तक नहीं थमा है. सभी दल चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं. लेकिन किसके दावे में कितना दम है, यह तो 24 अक्टूबर को नतीजे आने के बाद ही साफ होगा.