ETV Bharat / state

समस्तीपुर से लापता शमशेर की मधुबनी में हत्या, सड़क किनारे मिला शव - Body of shamsher recovered

समस्तीपुर के अपहृत युवक की लाश मधुबनी के खुटौना थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पॉलिथीन में लिपटा हुआ मिला. परिजनों ने पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप लगाया.

शव बरामद
अपहृत युवक का शव बरामद
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 3:23 PM IST

समस्तीपुर: चकमेहसी पंचायत के अपहृत युवक का शव मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पॉलिथीन में लिपटा हुआ मिला. युवक के शरीर पर गोलियों और चोटों के निशान मिले हैं. शमशेर को अपराधियों ने 7 दिन पहले उसके घर से ही अगवा कर लिया था. जिस पर मृतक के घर वालों ने चकमेहसी थाना में कई लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया था.

परिजनों ने लगाया पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस शमशेर को ढूंढने में तत्परता दिखाती तो आज वह जिंदा होता. परिजनों के मुताबिक 30 दिसंबर को कुछ लोग शमशेर को साथ ले गए थे. जब शाम तक शमशेर वापस नहीं आया तो खोजबीन के लिए आरोपियों के घर गए. वहां पहुंचने पर गाली गलोज देकर भगा दिया गया. जिसके बाद स्थानीय थाने में शमशेर के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई.

शरीर पर चोट और गोलियों के निशान
शमशेर के जिस्म पर पांच गोली के निशान पाए गए हैं. चार गोली पेट में मारी गई. एक गोली पीछे की तरफ से सिर में मारी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं, पुलिस अब शमशेर के अपहरण के साथ-साथ हत्या की गुत्थी भी सुलझाने में जुट गई है.

समस्तीपुर: चकमेहसी पंचायत के अपहृत युवक का शव मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पॉलिथीन में लिपटा हुआ मिला. युवक के शरीर पर गोलियों और चोटों के निशान मिले हैं. शमशेर को अपराधियों ने 7 दिन पहले उसके घर से ही अगवा कर लिया था. जिस पर मृतक के घर वालों ने चकमेहसी थाना में कई लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया था.

परिजनों ने लगाया पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस शमशेर को ढूंढने में तत्परता दिखाती तो आज वह जिंदा होता. परिजनों के मुताबिक 30 दिसंबर को कुछ लोग शमशेर को साथ ले गए थे. जब शाम तक शमशेर वापस नहीं आया तो खोजबीन के लिए आरोपियों के घर गए. वहां पहुंचने पर गाली गलोज देकर भगा दिया गया. जिसके बाद स्थानीय थाने में शमशेर के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई.

शरीर पर चोट और गोलियों के निशान
शमशेर के जिस्म पर पांच गोली के निशान पाए गए हैं. चार गोली पेट में मारी गई. एक गोली पीछे की तरफ से सिर में मारी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं, पुलिस अब शमशेर के अपहरण के साथ-साथ हत्या की गुत्थी भी सुलझाने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.