समस्तीपुर: चकमेहसी पंचायत के अपहृत युवक का शव मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र में सड़क किनारे पॉलिथीन में लिपटा हुआ मिला. युवक के शरीर पर गोलियों और चोटों के निशान मिले हैं. शमशेर को अपराधियों ने 7 दिन पहले उसके घर से ही अगवा कर लिया था. जिस पर मृतक के घर वालों ने चकमेहसी थाना में कई लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया था.
परिजनों ने लगाया पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस शमशेर को ढूंढने में तत्परता दिखाती तो आज वह जिंदा होता. परिजनों के मुताबिक 30 दिसंबर को कुछ लोग शमशेर को साथ ले गए थे. जब शाम तक शमशेर वापस नहीं आया तो खोजबीन के लिए आरोपियों के घर गए. वहां पहुंचने पर गाली गलोज देकर भगा दिया गया. जिसके बाद स्थानीय थाने में शमशेर के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई.
शरीर पर चोट और गोलियों के निशान
शमशेर के जिस्म पर पांच गोली के निशान पाए गए हैं. चार गोली पेट में मारी गई. एक गोली पीछे की तरफ से सिर में मारी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं, पुलिस अब शमशेर के अपहरण के साथ-साथ हत्या की गुत्थी भी सुलझाने में जुट गई है.