समस्तीपुर : अगले एक माह तक बैंड बाजा बारात पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है. अब नए वर्ष में 17 जनवरी से ही शुभ मांगलिक कार्य होंगे. दरअसल इस एक महीने के अंदर गुरु स्वामी के कमजोर होने और खरमास के कारण विवाह आदि जैसे शुभ कार्य को लेकर समय अनुकूल नहीं है.
मुहूर्त जानकर के अनुसार, 13 दिसंबर से अगले एक माह तक किसी भी मांगलिक कामों को लेकर शुभ मुहूर्त नहीं है. दरअसल , खरमास के महीने में धनु और मीन राशि मे होने के कारण सूर्य की स्थिति कमजोर होती है. इस अवस्था में किसी भी मांगलिक कार्य का परिणाम विपरीत हो सकता है. वहीं, मकर सक्रांति के बाद 17 जनवरी से फिर शादी-ब्याह जैसे शुभ मांगलिक काम शुरू हो जायेंगे.
शुभ कार्यों के लिए 1 महीने का इंतजार
वैसे मिथिला पंचांग के अनुसार, अगले वर्ष जनवरी में 17 , 18 , 20 , 26 , 29 , 30 व 31 काफी शुभ दिन है. वहीं फरवरी माह में भी, 4 , 9 , 10 , 12 , 16 , 21 , 25 , 26 , 27 और 28 फरवरी को शादी जैसे मांगलिक कामों को लेकर शुभ दिन हैं. जानकारों के अनुसार, हिन्दू रिवाज को मानने वाले इस एक महीने का इंतजार जरूर करते हैं.
![samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sam-02-band-baja-barat-par-laga-break-pkg-7205026_13122019144709_1312f_1576228629_261.jpg)
ये भी पढ़ें: तेजस्वी की हुंकार, कहा- कहां बिल में छुपकर बैठे हैं नीतीश कुमार
बाजार पर भी पड़ेगा असर
बहरहाल, शुभ मुहूर्त नहीं होने से जहां पूरी तरह से अगले एक महीने तक शादी ब्याह जैसे मांगलिक काम बंद होंगे. वहीं इसका असर अब इससे जुड़े प्रमुख कारोबारियों पर साफ दिखेगा. मसलन, सोने-चांदी की बिक्री से लेकर टेंट, होटल, गाड़ी व्यवसाय, कपड़ा बाजार पर साफ दिखेगा.