समस्तीपुर: 3 फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है. शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
3 फरवरी से 13 तक होगी परीक्षा
बता दें कि प्रदेश में इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होगी और 13 फरवरी को समाप्त होगी. जिले में परीक्षा के 67 केंद्रों पर कुल 60 हजार 501 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
2 पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की तैनाती की जा रही है. इसके अलावा केंद्र के अंदर और बाहर सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जाएगी.
9 जोन और 9 सुपरजोन बनाए गए
कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए इस बार 9 जोन और 9 सुपरजोन बनाए गए हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक होगी.
गौरतलब है कि इस बार की परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनने पर भी पाबंदी है. सबसे खास बात ये है कि इस बार परीक्षा में आंसरशीट पर परीक्षार्थियों की तस्वीर लगी होगी, जिससे फर्जीवाड़े पर लगाम लगाई जाए.