ETV Bharat / state

प्रेम विवाह के बाद लड़की की सौतेली मां बनी जान की दुश्मन, पुलिस से सुहाग बचाने की गुहार - Police Complainst Against Step Mother

समस्तीपुर में एक नविवाहिता ने अपनी जान का खतरा बताकर सौतेली मां के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की है. आरोप है कि प्रेम विवाह करके के बाद सौतेली मां और फूफा उसके जान के दुश्मन बन गए हैं, उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है. ऐसे में पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. पढ़ें पूरी खबर...

महिला थाने में सतौली मां के खिलाफ शिकायत
महिला थाने में सतौली मां के खिलाफ शिकायत
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 3:41 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur Crime News) में एक लड़की ने घर से भागकर अपने पसंद के लड़के से शादी कर ली. यह बात उसकी सौतेली मां और फूफा को नागवार गुजरी. वे दोनों लड़की और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में पीड़ित नववाहिता अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी कार्यालय (Threatened To Kill Daughter In Samastipur) पहुंच गयी. जिसके बाद पीड़िता को वहां से महिला थाने भेजा गया. पीड़िता के शिकायत अनुसार उसने पति को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: बेतिया में सौतेली मां ने परिवार के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर की हत्या

प्रेम विवाह से सौतेली मां नाराज: पुलिस में रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय जिले के सिमरिया की रहने वाली शाम्भवी की मां का बचपन में देहांत हो गया था. सौतेली मां के आने के बाद तेघरा हसनपुर में उसके फूफा ने उसका लालन-पालन किया. परिवार के करीबी रितिक नाम के लड़के से शाम्भवी की दोस्ती हो गयी. वक्त के साथ दोनों में दोस्ती परवान चढ़ी और दोनों एकदूसरे से प्यार करने लगे. इसके बाद दोनों परिवार के खिलाफ जामकर समस्तीपुर मोरवा मंदिर में शादी रचा ली. यह बात पीड़िता की सौतेली मां और फूफा को नागवार गुजरी.

यह भी पढ़ें: सौतेली मां-बहन पर भाई ने किया चाकू से हमला, देखें वीडियो

विवाहिता को जान से मारने की धमकी: प्रेम विवाह के बाद से सौतेली मां बेटी और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में पीड़िता शिकायत लेकर समस्तीपुर एसपी हृदयकान्त (Samastipur SP Hridaykant) के कार्यालय पहुंच गयी. जिसके बाद पीड़िता को महिला थाने (Police Complainst Against Step Mother) भेजा गया. जहां उसने अपनी सौतेली मां और फूफा के खिलाफ शिकायत की है. साथ ही सुरक्षा मुहैया करने की गुहार लगायी है.

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur Crime News) में एक लड़की ने घर से भागकर अपने पसंद के लड़के से शादी कर ली. यह बात उसकी सौतेली मां और फूफा को नागवार गुजरी. वे दोनों लड़की और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में पीड़ित नववाहिता अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी कार्यालय (Threatened To Kill Daughter In Samastipur) पहुंच गयी. जिसके बाद पीड़िता को वहां से महिला थाने भेजा गया. पीड़िता के शिकायत अनुसार उसने पति को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: बेतिया में सौतेली मां ने परिवार के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर की हत्या

प्रेम विवाह से सौतेली मां नाराज: पुलिस में रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय जिले के सिमरिया की रहने वाली शाम्भवी की मां का बचपन में देहांत हो गया था. सौतेली मां के आने के बाद तेघरा हसनपुर में उसके फूफा ने उसका लालन-पालन किया. परिवार के करीबी रितिक नाम के लड़के से शाम्भवी की दोस्ती हो गयी. वक्त के साथ दोनों में दोस्ती परवान चढ़ी और दोनों एकदूसरे से प्यार करने लगे. इसके बाद दोनों परिवार के खिलाफ जामकर समस्तीपुर मोरवा मंदिर में शादी रचा ली. यह बात पीड़िता की सौतेली मां और फूफा को नागवार गुजरी.

यह भी पढ़ें: सौतेली मां-बहन पर भाई ने किया चाकू से हमला, देखें वीडियो

विवाहिता को जान से मारने की धमकी: प्रेम विवाह के बाद से सौतेली मां बेटी और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में पीड़िता शिकायत लेकर समस्तीपुर एसपी हृदयकान्त (Samastipur SP Hridaykant) के कार्यालय पहुंच गयी. जिसके बाद पीड़िता को महिला थाने (Police Complainst Against Step Mother) भेजा गया. जहां उसने अपनी सौतेली मां और फूफा के खिलाफ शिकायत की है. साथ ही सुरक्षा मुहैया करने की गुहार लगायी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.