समस्तीपुरः जिले में लंबे समय से अवैध पैथोलॉजी सेंटर का खेल चल रहा है. बहरहाल राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरु की तो जांच के पहले चरण में, निर्धारित मापदंड के अनुसार महज 36 पैथोलॉजी जांच केंद्र ही वैध पाये गये. जबकि 41 पैथोलॉजी सेंटर अवैध मिले. जिनका जैसे-तैसे संचालन हो रहा था.
'होगी सख्त कार्रवाई'
मामले में सीएस डॉ. सियाराम मिश्र ने कहा कि ऐसे सभी अवैध जांच केंद्र को बंद कराया गया है, जो निर्धारित मापदंडों पर खरा नहीं उतरे. इसके साथ ही जिले के कई और जगहों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि अवैध घोषित किए गये जांच केंद्र दुबारा संचालन का प्रयास करते है, तो ऐसे सेंटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
'सीएस के शह पर चल रहा अवैध जांच केंद्र'
जाहिर सी बात है नियम के खिलाफ चल रहे इस अवैध खेल में सीधे तौर पर मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता जयशंकर सिंह ने कहा कि सीएस के शह पर ही अवैध जांच केंद्र चलाया जा रहा है. इसके पीछे पैसों का खेल चल रहा है.
प्रकाशित होगी वैध लैब की सूची
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने 36 पैथोलॉजी लैब को ही वैध करार दिया है. जिसकी सूची भी विभाग और सरकार को भेज दी गई है. साथ ही अवैध पैथोलॉजी लैब के खिलाफ सख्ती से कारवाई भी शुरू की जाएगी. इसको लेकर बड़े पैमाने पर विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. सीएस डॉ. सियाराम मिश्र ने बताया कि वैध लैब की सूची को प्रकाशित कर लोगों को जागरुक किया जाएगा.