समस्तीपुर: जिले के सिंधिया थाना की हाजत से फरार कुख्यात अपराधी मोहम्मद दिलशाद नदाफ 30 दिनों के बाद गिरफ्तार हो गया. समस्तीपुर और दरभंगा जिले में कई कांडों में संलिप्त कुख्यात अपराधी 30 दिन पहले सिंधिया थाना की हाजत से फरार हो गया था.
पहले भी हाजत तोड़ फरार हुआ था दिलशाद
कुख्यात अपराधी मोहम्मद दिलशाद नदाफ को पुलिस ने गुप्त सूचना पर रोसड़ा गुमटी के नजदीक से एक ऑटो से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कुख्यात अपराधी बेनीपुर जेल तथा हसनपुर हाजत से पूर्व में भी फरार हो चुका था. अपराधी मोहम्मद दिलशाद नदाफ के उपर एक दर्जन आपराधिक मामले में जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.
27 जून को फरार हुआ था मोहम्मद दिलशाद
कुख्यात अपराधी छेदी नदाफ का पुत्र है. सिंधिया के ग्रामीणों ने 5 वर्ष पूर्व उसके छेदी नदाफ के कार्य से आजिज आकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था. दरभंगा से बाइक चोरी के एक मामले में सिंधिया पुलिस ने उसे 27 जून को गिरफ्तार किया था. उसी रात हाजत तोड़ फरार हो गया था. जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.