ETV Bharat / state

Watch Video: बच्चे कर रहे थे सैर फिर अचानक आ गया भालू, देखें फिर क्या हुआ? - BEAR IN BAGAHA

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के सामने अचानक एक भालू आ गया. सब की सिट्टी पिट्टी गुम हो गयी. सभी जोर-जोर से चिल्लाने लगे.

Bear Came In Front Of Tourist
टूरिस्ट सफारी वाहन के सामने भालू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2025, 12:54 PM IST

बगहा: क्या होगा अगर जंगल सफारी घूमते समय अचानक सामने में कोई जंगली जानवर आ जाए? कुछ ऐसा ही बगहा में हुआ. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट सफारी वैन से सैर कर रहे थे. इसी दौरान अचानक एक भालू आ पहुंचा. भालू जंगल सफारी वाहन पर चढ़ने का प्रयास करने लगा. इसे देखते ही सफारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों की सांस अटक गई. पर्यटकों ने तब राहत की सांस ली जब भालू कुछ देर रुकने के बाद वापस जंगल में चला गया. हालांकि डरे सहमे रोमांचित पर्यटकों ने कहा कि हो गया 'पैसा वसूल.'

रोमांचित पर्यटक: वाल्मिकीनगर रेंजर शिव कुमार ने बताया कि भालू बंदर की तरह ही बुद्धिमान और पीपुल फ्रेंडली होते हैं. इनको छेड़ने पर ही ये आक्रामक होते हैं. ऐसे में एक स्लॉथ भालू वर्ष 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को सफारी वाहन के बिल्कुल समीप आ गया. जिससे पर्यटक रोमांचित हो उठे.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भालू (ETV Bharat)

अचानक आया भालू: उन्होंने बताया कि एक साथ दो जंगल सफारी की गाड़ी पर दर्जनों पर्यटक सफारी का लुफ्त उठाने निकले थे. इसी दौरान यह दृश्य देखने को मिला. जटाशंकर चेक नाका से कुछ दूरी पर जंगल सफारी वाहन के सामने अचानक एक भालू आ गया. एक सफारी वाहन आगे निकल गया था जो महज 10 मीटर की दूरी पर था.

एडवेंचर का मचा: कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि रोमांच का दूसरा नाम जंगल सफारी है. ऐसे में एडवेंचर और रोमांच के सागर में गोते लगाना हो तो बिहार का इकलौता वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आपके इस ख्वाहिश को पूरी कर सकता है. क्योंकि प्रकृति के खूबसूरत वादियों में यहां मजा, शांति, सुकून और एडवेंचर का तड़का आपका मन मिजाज खुश कर देगा.

यह भी पढ़ें:

बगहा: क्या होगा अगर जंगल सफारी घूमते समय अचानक सामने में कोई जंगली जानवर आ जाए? कुछ ऐसा ही बगहा में हुआ. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट सफारी वैन से सैर कर रहे थे. इसी दौरान अचानक एक भालू आ पहुंचा. भालू जंगल सफारी वाहन पर चढ़ने का प्रयास करने लगा. इसे देखते ही सफारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों की सांस अटक गई. पर्यटकों ने तब राहत की सांस ली जब भालू कुछ देर रुकने के बाद वापस जंगल में चला गया. हालांकि डरे सहमे रोमांचित पर्यटकों ने कहा कि हो गया 'पैसा वसूल.'

रोमांचित पर्यटक: वाल्मिकीनगर रेंजर शिव कुमार ने बताया कि भालू बंदर की तरह ही बुद्धिमान और पीपुल फ्रेंडली होते हैं. इनको छेड़ने पर ही ये आक्रामक होते हैं. ऐसे में एक स्लॉथ भालू वर्ष 2024 के अंतिम दिन मंगलवार को सफारी वाहन के बिल्कुल समीप आ गया. जिससे पर्यटक रोमांचित हो उठे.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भालू (ETV Bharat)

अचानक आया भालू: उन्होंने बताया कि एक साथ दो जंगल सफारी की गाड़ी पर दर्जनों पर्यटक सफारी का लुफ्त उठाने निकले थे. इसी दौरान यह दृश्य देखने को मिला. जटाशंकर चेक नाका से कुछ दूरी पर जंगल सफारी वाहन के सामने अचानक एक भालू आ गया. एक सफारी वाहन आगे निकल गया था जो महज 10 मीटर की दूरी पर था.

एडवेंचर का मचा: कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं कि रोमांच का दूसरा नाम जंगल सफारी है. ऐसे में एडवेंचर और रोमांच के सागर में गोते लगाना हो तो बिहार का इकलौता वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आपके इस ख्वाहिश को पूरी कर सकता है. क्योंकि प्रकृति के खूबसूरत वादियों में यहां मजा, शांति, सुकून और एडवेंचर का तड़का आपका मन मिजाज खुश कर देगा.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.