समस्तीपुर: बिहार में चुनाव की धूम मची हुई है. बिहार के कई जिलों में बुधवार को पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. चुनाव के समय कोरोना वायरस को लेकर काफी सतर्कता बरती गई. लेकिन इन सारी तैयारियों के बीच समस्तीपुर में एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपा है. मंगलवार को 35 संक्रमित मरीज मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है.
33 नए मरीजों की पुष्टि
बिहार में एक तरफ चुनावी दंगल और दूसरी तरफ कोरोना संक्रमित के बढ़े आंकड़े डराने लगे हैं. बताया जा रहा है कि जिले में 25 अक्टूबर को 6 मरीज, 26 अक्टूबर को एक और 27 को 35 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जबकि एक मरीज की मौत भी हो गयी है. कोरोना के फिर से बढ़े प्रकोप को देखते हुए लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, यहां संक्रमित मरीजों के आंकड़ों पर गौर करें तो संख्या बढ़कर 4629 के पार पंहुच चुकी है. यही नहीं अब तक जिले में इससे 33 मरीजों की मौत हो चुकी है.
सावधानी बरतने की अपील
बता दें कि जिले में अब तक मिले कुल संक्रमित मरीजों में 4342 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, वर्तमान में अभी 254 मरीज यहां कोरोना से पीड़ित हैं. जिसमे 38 स्वास्थ्य विभाग के आइसोलेशन सेंटर में और अन्य होम आइसोलेशन पर हैं. जिले में अभी 12 कंटेंमेंट जोन हैं. कोरोना के नए मामले को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.