समस्तीपुरः खानपुर उत्तरी पंचायत वार्ड संख्या-9 में 10 दिनों के अंदर एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. झरी पासवान का पुत्र महेंद्र पासवान, महेंद्र पासवान की पत्नी लूखिया देवी और उनके बेटे अनिल पासवान तीनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना ने छीना आश्रितों और बुजुर्गों का सहारा, लेकिन सरकार के पास नहीं इनके लिए कोई बड़ी योजना
कैसे और कब हुआ हादसा?
घटना के संबंध में बता दें कि 76 वर्षीय महेंद्र पासवान की हार्ट अटैक से 5 मई को उनके निवास स्थान पर मौत हो गई. वे खानपुर थाना में चौकीदार के पद से सेवानिवृत्त हो चुके थे. वहीं उनकी मौत के दसवें दिन यानी 15 मई को उनकी 65 वर्षीय पत्नी लुखिया देवी का भी देहांत हो गया. लुखिया देवी का अभी दाह-संस्कार भी नहीं हुआ था कि उनका 45 वर्षीय पुत्र अनिल पासवान की 16 मई को मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ेंः काम की तलाश में भटक रहे प्रवासी, मुख्यमंत्री से पूछ रहे- कहां गया आपका वादा?
परिवार को सरकारी मदद की जरुरत
परिवार के 3 लोगों की मौत हो जाने के बाद पीड़ित परिवार सदमे से उभर नहीं पाया है. परिवार के कई बच्चे और सदस्य अनाथ हो गए हैं. वहीं सूचना के बाद जदयू नेता अरुण कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. सदमे में डूबे परिवार को वास्तव में मदद की जरुरत है.