समस्तीपुरः जिले में बारिश के दौरान वज्रपात से दो सगी बहनें बुरी तरह झुलस गई. जिसके बाद दोनों को आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया. जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है, लेकिन एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
सिंघिया थाना क्षेत्र का मामला
पूरा मामला सिंघिया थाना क्षेत्र के डीहा गांव का है. जहां प्रकाश साहू की पुत्री सोनी कुमारी और राधा कुमारी खेत में धान की बुआई कर रही थी. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आ गई. जिससे दोनों बुरी तरह झुलस गई. चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंसारी ने बताया कि सोनी कुमार की स्थिति गंभीर है.
वज्रपात की चपेट में आए सैकड़ों लोग
बता दें कि मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई थी. गुरुवार को जिला सहित पूरे प्रदेश में सैकड़ों लोग वज्रपात की चपेट में आ गए. जिसमें कइयों की जान भी चली गई. वज्रपात की चपेट में आए ज्यादातर लोग खेतों में काम कर रहे थे.