समस्तीपुर: इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. कोरोना संकट के बीच भले चुनाव की तारीखों को लेकर संसय हो, लेकिन जिला निर्वाचन आयोग इसकी तैयारी में जुट गया है.
1413 सहायक मतदाता केंद्र होंगे
उप निर्वाचन अधिकारी देवव्रत मिश्रा के अनुसार विधान सभा चुनाव में प्रति हजार मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाने का निर्देश मिला है. कुल 2810 मतदान केंद्रों में से 1413 केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1000 से ज्यादा है. ऐसे केंद्रों पर एक सहायक केंद्र बनाया जाएगां. 1308 सहायक केंद्र उसी भवन या परिसर में होगा. जबकी 105 केंद्र उससे अलग बनाया जाएगा.
सभी विधानसभा क्षेत्रों में होंगे सहायक मतदाता केंद्र
जिला निर्वाचन आयोग के आंकड़ो के अनुसार जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसमें सबसे अधिक विभूतिपुर विधानसभा में 264 और समस्तीपुर विधानसभा सबसे कम 129 सहायक केंद्र बनाए जाएंगे.
गौरतलब है की पहले जिले में 1400 मतदाता पर एक मतदान केंद्र होते था. मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब प्रति हजार मतदाता पर एक मतदान केंद्र होगा.