समस्तीपुर: जिला जनसम्पर्क विभाग के कोरोना संबंधित ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. रविवार को नए 124 मरीज मिलने के बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 687 हो गयी है.
ये भी पढ़ें- बिहार में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट, बंद रहेंगे सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब और जिम- सीएम नीतीश
जिले का ग्रामीण क्षेत्र सबसे खतरनाक
जिले के सभी ब्लॉकों में सबसे खतरनाक हालात समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र का है. रविवार को 37 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या यहां 120 हो गई. रविवार को यहां 4073 लोगों की जांच की गई. वहीं, अब तक जिले में 9 लाख 41 हजार 580 लोगों की जांच की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में आज 8 हजार 690 मरीज कोरोना संक्रमित, रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू : CM नीतीश
116 माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाए गए
गौरतलब है कि जिले में 116 माइक्रो कंटेंमेंट जोन बनाये गए हैं. वहीं, सरकारी आंकड़ों के अनुसार यहां अब तक कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई है. वैसे जिले में वर्तमान सभी संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में ही हैं.