सहरसा: 1 सितंबर से लागू नये ट्रैफिक नियम के बाद वाहन चालकों के बीच हड़कंप मचा है. इसका असर इतना है कि अब घुड़सवार भी बाजार में हेलमेट पहनकर घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा जिले में देखने को मिला है. एक युवक घोड़े पर हेलमेट पहनकर न सिर्फ घुड़सवारी कर रहा है बल्कि लोगों के बीच हेलमेट के इस्तेमाल के प्रति जागरूकता भी फैला रहा है.
दरअसल, हेलमेट पहनकर घुड़सवारी कर रहा यह युवक जिले के पंचवटी का निवासी है. इसका नाम गोलू यादव है. शहर के कुंवर सिंह चौक के पास रुककर ये शख्स लोगों को हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल की सवारी करने की न सिर्फ नसीहत दे रहा है बल्कि हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने के फायदे भी बता रहा है.
सुरक्षा के साथ-साथ जुर्माना से बचने के लिए हेलमेट जरूरी
गोलू यादव की माने तो किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट लगाना जरूरी है. साथ ही वाहन चेकिंग में आजकल चालान कुछ ज्यादा ही भरना पड़ता है. इसलिए सुरक्षा के साथ-साथ जुर्माने से बचने के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है.