सहरसा: नये साल के शुरुआत में ही अपराधियों ने एक ही दिन में तीन-तीन हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आगजनी की. वहीं, मौके पर पहुंचे पूर्व बीजेपी विधायक और पुलिस अधीक्षक ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
सोमवार देर शाम हुए तीन हत्याकांडों से लोगों में आक्रोश है. हत्या की पहली वारदात बसनहीं थाना क्षेत्र के रौतारा गांव की है, जहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के संगम बिहार होटल के पास की है. यहां अपराधियों ने 27 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वहीं तीसरी घटना पतरघट ओपी क्षेत्र की है. यहां जिरवा गांव के सुधीर यादव की पामा पंचायत के कबैया टोला में पीट पीट कर हत्या कर दी गई. एक ही दिन तीन-तीन हत्याओं से इलाके में सनसनी का माहौल है.
लोगों ने आगजनी कर किया प्रदर्शन
संगम बिहार में मंतोष ठाकुर नाम के 27 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. मंतोष महावीर चौक स्थित मोबाइल दुकान में सेल्समैन के रूप में कार्य करता था. मंतोष की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शहर के मुख्य चौराहे को जाम कर दिया. वहीं, टायर जलाते हुए लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया. हालांकि, प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे भाजपा के पूर्व विधायक आलोक रंजन ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक बलराम चौधरी ने कहा कि एक शख्स की हत्या बीती रात हुयी है. अपराधियों का सुराग पाने का पुलिस भरसक प्रयास कर रही है. वहीं, बसनहीं थाना क्षेत्र मामले पर पुलिसिया कार्रवाई जारी है.