ETV Bharat / state

सहरसा: जर्जर NH-107 को लेकर लोगों ने निकाला मार्च, ADM बोले- जल्द शुरू होगा मरम्मत का काम - NH-107

पदयात्रा के बाद जिला अपर समाहर्ता ने बताया कि संबंधित विभाग के अभियंता को निर्देश दिया गया है कि सड़क की मरम्मत करवायें. साथ ही एनएच-107 के अधिकारी के साथ भी बैठक की गई है और जल्द ही इसमें मरम्मत का काम शुरु करवाया जाएगा.

जर्जर NH-107 में सुधार के लिए लोगों ने निकाला मार्च
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 2:11 PM IST

सहरसा: जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय से गुजरने वाली एनएच-107 बदहाल स्थिति में है. यहां की सड़क देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो जायेगा कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क. इस सड़क के लिए कई बार विरोध प्रदर्शन भी हुआ, लेकिन इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. सरकार की इस बेरुखी से परेशान लोगों ने सहरसा से पदयात्रा निकालकर जर्जर सड़क की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया. जो सफल साबित हुआ.

saharsa
खतरे से खाली नहीं इसपर सफर करना

जर्जर NH-107 को लेकर नाराज लोगों ने निकाला मार्च
दरअसल, सहरसा से पूर्णिया जाने वाली एनएच-107 काफी जर्जर हो चुकी है. इसकी वजह से यहां हमेशा दुर्घटना होती रहती है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इसी को लेकर लोगों ने अपने तरीके से शांतिपूर्वक मार्च निकाला. जो सहरसा से मधेपुरा तक लगभग 27 किलोमीटर तक का था. इसका एकमात्र उद्देश्य सालों से उपेक्षित मधेपुरा संसदीय क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा की ओर सरकार व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाना था.

saharsa
जर्जर हो चुकी NH-107

लोगों ने कहा- हमलोग ठगा महसूस कर रहे हैं
इस पदयात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि सहरसा जिला सिर्फ शहर जैसा लगता है. आप किसी भी जिले में चले जायें यहां के रास्ते से अच्छे ही रास्ते देखने को मिलेंगे. यहां के प्रति सरकार का नजरिया हमेशा अलग रहा है. इसी को लेकर आज हमलोग सहरसा से मधेपुरा तक पद यात्रा शुरू कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि हमलोग बहुत दुखी हो गये हैं. सड़क की ऐसी हालत देखकर सभी लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. यह सब बेसिक इंफ्रास्ट्रक्टर है, जो हमें मिलनी ही चाहिए. यहां की सड़कों में 1.5 से 2 फिट गड्ढा है. इसकी बदहाल स्थिति को देखते हुए हमलोगों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए सहरसा से मधेपुरा तक के लिए पदयात्रा निकाली है.

NH-107 में सुधार के लिए लोगों ने निकाला मार्च

जल्द शुरु होगी मरम्मत- एडीएम
इस पदयात्रा के बाद जिला अपर समाहर्ता ने बताया कि संबंधित विभाग के अभियंता को निर्देश दिया गया है कि सड़क की मरम्मत करवायें. साथ ही एनएच-107 के अधिकारी के साथ भी बैठक की गई है और जल्द ही इसमें मरम्मत का काम शुरु करवाया जाएगा.

सहरसा: जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय से गुजरने वाली एनएच-107 बदहाल स्थिति में है. यहां की सड़क देखकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो जायेगा कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क. इस सड़क के लिए कई बार विरोध प्रदर्शन भी हुआ, लेकिन इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. सरकार की इस बेरुखी से परेशान लोगों ने सहरसा से पदयात्रा निकालकर जर्जर सड़क की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया. जो सफल साबित हुआ.

saharsa
खतरे से खाली नहीं इसपर सफर करना

जर्जर NH-107 को लेकर नाराज लोगों ने निकाला मार्च
दरअसल, सहरसा से पूर्णिया जाने वाली एनएच-107 काफी जर्जर हो चुकी है. इसकी वजह से यहां हमेशा दुर्घटना होती रहती है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इसी को लेकर लोगों ने अपने तरीके से शांतिपूर्वक मार्च निकाला. जो सहरसा से मधेपुरा तक लगभग 27 किलोमीटर तक का था. इसका एकमात्र उद्देश्य सालों से उपेक्षित मधेपुरा संसदीय क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा की ओर सरकार व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाना था.

saharsa
जर्जर हो चुकी NH-107

लोगों ने कहा- हमलोग ठगा महसूस कर रहे हैं
इस पदयात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि सहरसा जिला सिर्फ शहर जैसा लगता है. आप किसी भी जिले में चले जायें यहां के रास्ते से अच्छे ही रास्ते देखने को मिलेंगे. यहां के प्रति सरकार का नजरिया हमेशा अलग रहा है. इसी को लेकर आज हमलोग सहरसा से मधेपुरा तक पद यात्रा शुरू कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि हमलोग बहुत दुखी हो गये हैं. सड़क की ऐसी हालत देखकर सभी लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. यह सब बेसिक इंफ्रास्ट्रक्टर है, जो हमें मिलनी ही चाहिए. यहां की सड़कों में 1.5 से 2 फिट गड्ढा है. इसकी बदहाल स्थिति को देखते हुए हमलोगों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए सहरसा से मधेपुरा तक के लिए पदयात्रा निकाली है.

NH-107 में सुधार के लिए लोगों ने निकाला मार्च

जल्द शुरु होगी मरम्मत- एडीएम
इस पदयात्रा के बाद जिला अपर समाहर्ता ने बताया कि संबंधित विभाग के अभियंता को निर्देश दिया गया है कि सड़क की मरम्मत करवायें. साथ ही एनएच-107 के अधिकारी के साथ भी बैठक की गई है और जल्द ही इसमें मरम्मत का काम शुरु करवाया जाएगा.

Intro:सहरसा... प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा से गुजरने वाली एनएच् 107 का हाल बेहाल।यहाँ की सड़क देख कर अंदाजा लगाना मुश्किल हो जायेगा, की सड़क में गड्ढ़े है या गड्ढ़े में सड़क।इस सड़क के लिए कई बार विरोध प्रदर्शन भी हुआ पर इसका फलाफल कुछ नही निकला।सरकार के इस बेरुखी से आहत अब मधेपुरा व सहरसा के प्रसिद्ध बुद्धिजीवी,व्यवसायी,चिकित्सक समाजसेवी ने आज सहरसा से पदयात्रा निकाल कर जर्जर सड़क की और ध्यान आकृष्ट करने का एक सफल प्रयास किया...एक रिपोर्ट


Body:दरअसल सहरसा से पूर्णिया जाने वाली एन एच् 107 की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है।इस सड़क पर हमेशा दुर्घटना होती है,सड़क में बड़े बड़े गड्ढे है।इसी को लेकर आज सहरसा के बुद्धिजीवी गण जो सड़क की हालत से आहत होकर अब विरोध का गाँधी गिरी अपना कर पैदल मार्च शुरू किया है।जो सहरसा से मधेपुरा तक कि लगभग 27 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।जिसका एक मात्र उद्देश्य वर्षों से उपेक्षित मधेपुरा संसदीय क्षेत्र की सड़कों की जर्जरता व दुर्दशा की और सरकार व प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करना।जिससे इन सड़कों की दशा में सुधार लाकर आमजनों के चलने लायक बनाया जा सके।इस बाबत पदयात्रा कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सह समाजसेवी अनीश झा ने बताया कि सहरसा जिला सिर्फ शहर जैसा लगता है,आप किसी भी जिला चले जायें यहाँ की सड़क से अच्छी सड़क मिलेगी।यहाँ के प्रति सरकार के नजरिया हमेशा अलग रह है,यहाँ के प्रति उदाशीनता बरती जा रही है।इसी को लेकर आज हमलोग सहरसे से मधेपुरा तक पद यात्रा शुरू की है।वही इस बाबत युवा व्यवसायी सह समाजसेवी साकार यादव ने बताया कि हमलोग काफी अपमानित महसूस कर रहे है,बहुत दुःख हो रहा है। मुझे लगता है यहाँ मि सड़क देखकर सभी लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है।यह सब बेसिक इंफ्रास्ट्रक्टर है।यहाँ की सड़क में 1.5 से 2 फिट गड्ढा है।यह सड़क नही हो सकती है।हमलोग बहुत शर्मिंदा है यहाँ मि सड़क देखकर।इस सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए आज हमलोगों ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए सहरसे से मधेपुरा के लिए पदयात्रा शुरू मि है।


Conclusion:सच मायने में प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित सड़को की स्थिति काफी दयनीय है।ऐसे में सरकार को कई बार ध्यान आकृष्ट करने के लिए धरना प्रदर्शन किया जा चुका है,पर हालात जस की तस है।ऐसे में जरूरत है इसी तरह की गाँधी गिरी की जिससे सरकार के रहनुमा बने जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी इसकी शीघ्र मरम्मत करवाने की दिशा में कदम उठा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.