ETV Bharat / state

स्टिंगऑपरेशन में फंसे पप्पू यादव ने दी सफाई, कहा- कोई मदद के लिए आगे आएगा तो मैं लूंगा ही - महागठबंधन

सांसद पप्पू यादव ने अपना वीडियो वायरल होने के बाद अपनी सफाई दी है. पप्पू यादव ने कहा कि यहां लोकतंत्र बिका हुआ है.

पप्पू यादव, सांसद, मधेपुरा
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 5:59 PM IST

सहरसा: सांसद पप्पू यादव का एक निजी चैनल द्वारा वीडियो वायरल होने के बाद अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हम लोगों की सेवा करते हैं. अगर उसमें आगे आकर कोई मदद करेगा तो मैं उनसे मदद लूंगा ही.

लोकतंत्र बिक चुका है

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लोकतंत्र बिक चुका है. पूरा एशिया कह रहा है कि ये चुनाव सबसे मंहगा होने जा रहा है. यहां लोकतंत्र खरीदे जाते हैं, इसमें बहस की कोई बात ही नहीं है. मैंने बस वही बोला जो सच है.

पप्पू यादव, सांसद, मधेपुरा

शरद यादव और पप्पू यादव में टक्कर

वहीं, महागठबंधन धर्म के पालन नहीं करने की बात पर पप्पू यादव ने कहा कि मैं यहां से सांसद हूं. मुझ पर ये सब थोपा गया है. लगातार 15 वर्षों से शरद यादव भाजपा एवं जदयू के सांसद रहे, राजद क्यों नहीं हरा पाया. उन्हें हराने के लिए पप्पू यादव को ही क्यों लाया गया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मैं यहां का बेटा हूं. यहां का सांसद हूं तो फिर मुझसे ही सवाल क्यों?

पप्पू यादव के खिलाफ हैं लोग

पप्पू यादव ने कहा कि इन लोगों का एक मात्र उद्देश्य है पप्पू यादव को राजनीतिक रूप से मारना. इनकी लड़ाई साम्प्रदायिक तत्वों और अन्य से नहीं है. इनकी लड़ाई पप्पू यादव, रंजीत रंजन और कन्हैया से है.

राजद नेतृत्व पर लगाया आरोप

इन्होंने स्पष्ट रूप से राजद नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग लालू यादव को मारने वालों को बचाने की और लालू के साथ खड़े होने वालों को मारने की है. यानी लालू के साथ रहने वाला कोई नहीं बचे. उनका पूरी तरह से सफाया कर देना एक मात्र उद्देश्य है.

सहरसा: सांसद पप्पू यादव का एक निजी चैनल द्वारा वीडियो वायरल होने के बाद अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हम लोगों की सेवा करते हैं. अगर उसमें आगे आकर कोई मदद करेगा तो मैं उनसे मदद लूंगा ही.

लोकतंत्र बिक चुका है

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लोकतंत्र बिक चुका है. पूरा एशिया कह रहा है कि ये चुनाव सबसे मंहगा होने जा रहा है. यहां लोकतंत्र खरीदे जाते हैं, इसमें बहस की कोई बात ही नहीं है. मैंने बस वही बोला जो सच है.

पप्पू यादव, सांसद, मधेपुरा

शरद यादव और पप्पू यादव में टक्कर

वहीं, महागठबंधन धर्म के पालन नहीं करने की बात पर पप्पू यादव ने कहा कि मैं यहां से सांसद हूं. मुझ पर ये सब थोपा गया है. लगातार 15 वर्षों से शरद यादव भाजपा एवं जदयू के सांसद रहे, राजद क्यों नहीं हरा पाया. उन्हें हराने के लिए पप्पू यादव को ही क्यों लाया गया. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मैं यहां का बेटा हूं. यहां का सांसद हूं तो फिर मुझसे ही सवाल क्यों?

पप्पू यादव के खिलाफ हैं लोग

पप्पू यादव ने कहा कि इन लोगों का एक मात्र उद्देश्य है पप्पू यादव को राजनीतिक रूप से मारना. इनकी लड़ाई साम्प्रदायिक तत्वों और अन्य से नहीं है. इनकी लड़ाई पप्पू यादव, रंजीत रंजन और कन्हैया से है.

राजद नेतृत्व पर लगाया आरोप

इन्होंने स्पष्ट रूप से राजद नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग लालू यादव को मारने वालों को बचाने की और लालू के साथ खड़े होने वालों को मारने की है. यानी लालू के साथ रहने वाला कोई नहीं बचे. उनका पूरी तरह से सफाया कर देना एक मात्र उद्देश्य है.

Intro:सहरसा..चुनावी समर बिछ चुका है,योद्धा चुनावी मैदान में कूद चुके है।और मतदाताओं को रिझाने के कोई भी मौका प्रत्याशी हाथ से जाने नही देना चाहते है।मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सहरसा के ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं से मिलते हुए पप्पू यादव ने कहा


Body: सांसद पप्पू यादव का एक निजी चैनल में वीडियो वायरल हुआ था,जिसमे उनके द्वारा चुनाव में खर्च के लिए करोड़ो रूपये की मांग की थी कि बाबत पूछने पर उन्होंने स्वीकारते हुए जवाब दिया कि हम सेवा करते है कोई आकर कहेगा कि मैं मदद करना चाहता हूं तो मैं कहूंगा ही कि मदद कीजिये,आप सेवाश्रम चलाते है हज़ारो लोग खाते है मै आज भी कह रहा हूँ जो मदद करना चाहते है करे।एशिया कह रहा है सबसे महँगा चुनाव होने जा रहा है।मैं तो आज भी कह रहा हूँ चुनाव महँगे है लोकतंत्र खरीदे जाते है उसमें क्या बहस है।जो सच है मैंने बोला।मैं कह रहा हुँ डिस्कसन हो रहा था आपस मैं यह उनसे पूछिये न जो धूर्तयी और दोगलयी किया है।उन्होंने कहा कि मैं आप की मदद करना चाहता हूँ मैंने कहा करिये।कोई बोलेगा हेलीकॉप्टर देना चाहता हूँ तो दीजिये।दे दिया क्या?उसमे और तो चीज है नही।वहीं सांसद पप्पू यादव से महागठबंधन धर्म के पालन नही करने के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं यहाँ से सांसद हूँ मुझ पर थोपा गया है।लगातार 15 वर्षो से शरद यादव भाजपा एवं जदयू के सांसद रहे,राजद क्यों नही हर पाया।इसे हराने के लिए पप्पू यादव को क्यों लाया गया।उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यहाँ का बेटा हूँ मैं यहाँ का सांसद हूँ तो फिर मुझसे ही सवाल क्यों।सुपौल में राजद विधायक महागठबंधन के प्रत्याशी रंजीता रंजन के विरुद्ध नाटक कर रहा हूं।इन लोगो का एक मात्र
उद्देश्य पप्पू यादव को राजनीतिक रूप से मारना मात्र है।इनकी लड़ाई साम्प्रदायिक तत्वो व अन्य से नही इनकी लड़ाई पप्पू यादव रंजीत रंजन व कन्हैया से है।इन्होंने स्पष्ट रूप से राजद नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग लालू यादव को मारने वालों को बचाने की एवं लालू के साथ खड़े होने वालों को मारने की है,यानी लालू के साथ रहने वाला कोई नही बचे,पूरी तरह से सफाया कर देना मात्र है।


Conclusion:सच मायने में देखा जाय तो चुनावी समर में हरेक प्रत्याशी अपना अपना दाव लगा चुका है।अब देखना लाजिमी होगा कि किसका दाव सटीक बैठता है,और कौन इस दांव को जीत पाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.