सहरसा: बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण को लेकर सहरसा जिले के (Bihar Panchayat Elections) सत्तरकटैया प्रखंड में नामांकन शनिवार से शुरू हो गया. प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल करना शुरू कर दिया है. पहले दिन बैलगाड़ी से सत्तरकटैया प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या-6 से नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए जिला परिषद की महिला प्रत्याशी रंजना देवी ने बैलगाड़ी से पहुंचकर ढोल नगाड़े के साथ समाहरणालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया.
इसे भी पढे़ं : रामगढ़ में पंचायत चुनाव को लेकर नॉमिनेशन शुरू, 1 अक्टूबर तक होगा नामांकन
इस दौरान जिला परिषद प्रत्याशी के पति सह सीपीआई नेता विक्की राम ने कहा कि इस समय पूरे देश में डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहासा वृद्धि हुई है जिससे पूरा देश त्रस्त है. महंगाई झेलना गरीब मजदूर तबके के लोगों की बस की बात नहीं है. मेरे पास डीजल पेट्रोल के पैसे नहीं हैं, मैं किसान का बेटा हूं और बैलगाड़ी सनातन किसान की सवारी है. इस वजह से मैं बढ़ती महंगाई के विरोध में बैलगाड़ी से नामांकन पर्चा दाखिल करना पहुंचा हूं.
बता दें कि सहरसा के सत्तरकटैया प्रखंड में चौथे चरण के नामांकन की प्रक्रिया आगामी एक अक्टूबर तक जारी रहेगी. पहले दिन विभिन्न पदों के कुल 133 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया. इसमें से 72 महिला और 61 पुरुष प्रत्याशी शामिल हैं. प्रखंड में 14 पंचायत के दो जिला परिषद , 14 मुखिया , 14 सरपंच , 18 पंचायत समिति सदस्य , 186 वार्ड सदस्य , 186 पंच सदस्य निर्वाचित होंगे. कुल मतदाता एक लाख 10 हजार 82 हैं. इनमें महिला मतदाता 53769 एवं पुरुष मतदाता 56313 हैं.
जिले में मतदाता जागरूकता अभियान बहुत जोर शोर से चल रहा है. आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता, जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. पंचायत चुनाव में विधि व्यवस्था को देखते हुए चिन्हित उपद्रवी तत्वों पर धारा 107, 110, 113 और 116 के तहत कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़े- चुनावी चौपाल: गांव तक पहुंचने के लिए नहीं है सड़क, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से पूछा- क्यों दें वोट?