ETV Bharat / state

सहरसा: गरीबों के लिए जी का जंजाल बना नया ट्रैफिक रूल - ट्रैफिक थानाध्यक्ष

सहरसा में विभिन्न जगहों पर चलाए जा रहे वाहन चेंकिंग के दौरान बड़ी संख्यां में लोग ट्रैफिक रुल को तोड़ने के आरोप में दंडित हो रहे हैं. इसी के तहत आज विभिन्न जगहों पर 3 नाबालिक वाहन चलाते पकड़ाया, जिस पर कुल 86 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.

दंडित लोग
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 12:19 AM IST

सहरसा: नए ट्रैफिक रूल लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. प्रत्येक दिन ट्रैफिक रूल के पालन करवाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बन गया है. वहीं प्रशासन ट्रैफिक रूल की अवहेलना करने वालों को बख्शने को बिल्कुल तैयार नहीं है. वाहन चेकिंग के दौरान 3 अलग-अलग जगहों पर पकड़े गए 3 नाबालिग वाहन चालकों से लगभग 86 हजार रुपए के जुर्माने ने अभिभावकों की कमर ढीली कर दी है.

सहरसा
नाबालिग का चालान कटा

गरीबी के कारण रकम जमा करने में असमर्थ
पकड़े गए नाबालिग में से एक की मां मुन्नी देवी अपनी गरीबी की दुहाई देते हुए रकम जमा करने में असमर्थता जता रही है. मां की मानें तो नाबालिग के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. वे वहां से जो पैसे भेजते हैं, उसी से पूरे परिवार का जीवन यापन होता है. वहीं ट्रैफिक थानाध्यक्ष नागेन्द्र राम ने बताया कि महावीर चौक पर वाहन चेकिंग चल रही थी. उसी वक्त एक स्कूटी पर सवार 3 नाबालिग तेजी से भाग रहे थे. जब ट्रैफिक पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो वे रुकने की बजाय उस पुलिस को ही धक्का मारकर फरार हो रहे थे. उसी क्रम में इसे पकड़ा गया, जिस पर ट्रैफिक रूल के अनुसार कुल 27 हजार 5 सौ रुपए का चालान काटा गया है.

सहरसा
पकड़ा गया नाबालिग

3 नाबालिग हुए दंडित
इस बाबत जब एमवीआई संतोष कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न स्थलों पर वाहन चेकिंग के दौरान 3 नाबालिग को वाहन चलाने के आरोप में दंडित किया गया है. एक वनगांव थाना क्षेत्र में और 2 सदर थाना क्षेत्र में पकड़ाया गया है, जिनपर कुल 86 हजार रुपए का चालान काटा गया है. उसमें से 2 गाड़ी वालों ने जुर्माने की राशि जमा भी कर दी है. तीसरे की जुर्माने की राशि जमा करने की प्रक्रिया जारी है.

ट्रैफिकरूल को तोड़ने में कई लोग दंडित

ट्रैफिक रूल पालन करवाने के उद्देश्य से नए ट्रैफिक कानून बनाकर लागू तो कर दिया गया है, लेकिन यह गरीबों के लिए जी का जंजाल बन गया है. ऐसे कानून को लचीला बनाने के अलावा लोगों में जागरुकता लाने की जरूरत है.

सहरसा: नए ट्रैफिक रूल लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. प्रत्येक दिन ट्रैफिक रूल के पालन करवाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बन गया है. वहीं प्रशासन ट्रैफिक रूल की अवहेलना करने वालों को बख्शने को बिल्कुल तैयार नहीं है. वाहन चेकिंग के दौरान 3 अलग-अलग जगहों पर पकड़े गए 3 नाबालिग वाहन चालकों से लगभग 86 हजार रुपए के जुर्माने ने अभिभावकों की कमर ढीली कर दी है.

सहरसा
नाबालिग का चालान कटा

गरीबी के कारण रकम जमा करने में असमर्थ
पकड़े गए नाबालिग में से एक की मां मुन्नी देवी अपनी गरीबी की दुहाई देते हुए रकम जमा करने में असमर्थता जता रही है. मां की मानें तो नाबालिग के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. वे वहां से जो पैसे भेजते हैं, उसी से पूरे परिवार का जीवन यापन होता है. वहीं ट्रैफिक थानाध्यक्ष नागेन्द्र राम ने बताया कि महावीर चौक पर वाहन चेकिंग चल रही थी. उसी वक्त एक स्कूटी पर सवार 3 नाबालिग तेजी से भाग रहे थे. जब ट्रैफिक पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, तो वे रुकने की बजाय उस पुलिस को ही धक्का मारकर फरार हो रहे थे. उसी क्रम में इसे पकड़ा गया, जिस पर ट्रैफिक रूल के अनुसार कुल 27 हजार 5 सौ रुपए का चालान काटा गया है.

सहरसा
पकड़ा गया नाबालिग

3 नाबालिग हुए दंडित
इस बाबत जब एमवीआई संतोष कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न स्थलों पर वाहन चेकिंग के दौरान 3 नाबालिग को वाहन चलाने के आरोप में दंडित किया गया है. एक वनगांव थाना क्षेत्र में और 2 सदर थाना क्षेत्र में पकड़ाया गया है, जिनपर कुल 86 हजार रुपए का चालान काटा गया है. उसमें से 2 गाड़ी वालों ने जुर्माने की राशि जमा भी कर दी है. तीसरे की जुर्माने की राशि जमा करने की प्रक्रिया जारी है.

ट्रैफिकरूल को तोड़ने में कई लोग दंडित

ट्रैफिक रूल पालन करवाने के उद्देश्य से नए ट्रैफिक कानून बनाकर लागू तो कर दिया गया है, लेकिन यह गरीबों के लिए जी का जंजाल बन गया है. ऐसे कानून को लचीला बनाने के अलावा लोगों में जागरुकता लाने की जरूरत है.

Intro:नये ट्रैफिक रूल लोगों के लिये परेशानी का सबब बना।वहीं प्रत्येक दिन ट्रैफिक रूल के पालन करवाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान वाहन चालकों के लिये जी का जंजाल बन गया है।वहीं प्रशासन ट्रैफिक रूल की अवहेलना करने वालों को बख्शने को तैयार नहीं।और यही वजह है कि आज वाहन चेकिंग के दौरान तीन तीन अलग अलग जगहों पर पकड़ाये तीन नाबालिग वाहन चालकों से लगभग 86000/रुपैये का जुर्माना अभिभावकों की कमर ढीली कर दी ।

Body:दरअसल सहरसा स्थित विभिन्न जगहों पर चलाये जा रहे वाहन चेंकिंग जहां बड़ी संख्यां में लोग ट्रैफिक रूल को तोड़ने के आरोप में दंडित हो रहे है।इसी अभियान के तहत आज विभिन्न जगहों पर तीन नाबालिगों वाहन चलाते पकड़ाया ।जिस पर कुल 86000 रुपैया का जुर्माना लगाया गया है।आप खुद देखिये किस तरह चलान कटवाये बच्चे खुद को निर्दोष बता रहे हैं।वहीं पकड़ाये नाबालिग की माँ मुन्नी देवी खुद अपनी गरीबी की दुहाई देते किसी तरह बच्चे का पालन पोषण करने की बताते हुये इतना रकम जमा करने में अपनी असमर्थता जता रही है।इनकी माने तो इस नाबालिग के पिता दिल्ली मजदूरी कर जो भेजते है उसी में पूरा परिवार का जीवन यापन होता है।हालांकि ट्रैफिक थाने में मौजूद ट्रैफिक थानाध्यक्ष नागेन्द्र राम ने बताया कि महावीर चौक पर वाहन चेकिंग चल रहा था उसी वक्त एक स्कूटी पर सवार तीन नाबालिग तेजी से भाग रहा था जिसे ट्रैफिक पुलिस ने रोकने का प्रयास किया ।पर वह रुकने के बजाय उस पुलिस को ही धक्का मारकर फरार हो रहा था उसी क्रम में इसे पकड़ा जिस पर ट्रैफिक रूल के अनुसार कूल 27500/रु का चालान काटा गया है।
जबकि इस बावत जब एमभीआई संतोष कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न स्थलों पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन नाबालिग को वाहन चलाने के आरोप में दंडित किया गया।एक वनगांव थाना क्षेत्र में तो दो सदर थाना क्षेत्र में पकड़ाया जिस पर कुल 86000 रुपैया का चालान काटा गया है।जिसमे से दो गाड़ी वालों के द्वारा जुर्माने की राशि जमा भी कर दी गयी एक अन्य का जमा करने की प्रक्रिया हो रही है।

Conclusion:सच मायने में लोगों को ट्रैफिक रूल पालन करवाने के उद्देश्य से नये ट्रैफिक कानून बना कर लागू तो कर दिया।पर यह कानून गरीब लोगों के लिये जी का जंजाल बन गया है।जरूरत ऐसे कानून को लचीला बनाने के अलावे लोगों में जागरुकता लाने की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.