सहरसाः जिले में मुर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से दर्जनों छात्र घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं घटना की सूचना के बाद जिलाधिकारी सहित कई पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे.
बिहरा थाना क्षेत्र के पास की घटना
घटना बिहरा थाना क्षेत्र के दौरमा गांव के पास की है. हादसे में घायल छात्र मंडन भारती कृषि महाविद्यालय में पढ़ते हैं. सभी छात्र ट्रैक्टर से सरस्वती मां की प्रतिमा को विसर्जित करने के लिये जुलूस के साथ निकले थे तभी यह हादसा हुआ. घायलों में लगभग चार से पांच छात्रों की स्थिति नाजुक बनी हुयी है. जिन्हें दरभंगा रेफर कर दिया है.
जिलाधिकारी ने दिये निर्देश
सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची जिलाधिकारी ने सभी घायलों को देखने के बाद अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज के निर्देश दिये. हालांकि ये हादसा मूर्ति विसर्जन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही को दर्शाता है.