सहरसा: बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार उर्फ बबलू ने बुधवार को सहरसा के जयप्रकाश उद्यान का निरीक्षण किया. इस दौरान उनकी पत्नी विधान पार्षद नूतन सिंह भी उनके संग मौजूद रही. पार्क का निरीक्षण करने के बाद मंत्री और उनकी पत्नी ने यहां पौधारोपण भी किया और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश भी दिया. इस दौरान दोनों नेताओं के संमर्थक भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE : विपक्ष पर जमकर बरसे मंत्री नीरज कुमार, बता दिया 'बेचैन आत्मा'!
जय प्रकाश उद्यान का निरीक्षण करने पहुंचे थे मंत्री नीरज कुमार
दरअसल वन विभाग द्वारा संचालित जिले के जय प्रकाश उद्यान का वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू जायजा लेने बुधवार को पहुंचे थे. अपने निरीक्षण के दौरान मंत्री ने साथ मे मौजूद वन विभाग के अधिकारियों को उद्यान को और बेहतर बनाने को लेकर सुझाव दिए.
इस क्रम उन्होंने पार्क में एक दो मंजिला कैफेटेरिया बनाए जाने की आवश्यता भी अधिकारियों को बताई. इसके साथ ही उन्होंने ओपेन जिम व हाई मास्ट लैम्प और अन्य कई सुविधाओं से पार्क को लैस किए जाने की बात भी कही.
निरिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यह उनका घरेलु पार्क भी है. ऐसे में इस पार्क को वो बेहतर बनाना चाहते हैं. मंत्री नीरज ने कहा कि जल्द ही इस पार्क में कई अन्य सुविधाएं जोड़ी जाएंगी और इस पार्क को जल्द से जल्द और बेहतर किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के संग पार्क में पौधारोपण भी किया.
आपको बता दें कि यह पार्क सहरसा शहर के लोगों के लिए एक मात्र मनोरंजन और सैर-सपाटे का स्थल है. ऐसे में इसे और बेहतर बनाने की कवायद शुरू करने के मंत्री जी के प्रयास को जनता भी सराह रही है.