सहरसा : यहां पर जमकर गोलीबारी हुई. इससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जमकर गोली चलाई. जिसमें दूसरे पक्ष के 41 वर्षीय अविनाश सिंह को गोली लग गई. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
काशनगर ओपी क्षेत्र के बराही गांव की यह घटना है. मृतक के परिजन मंटू सिंह की मानें तो गांव के ही बीजो यादव और मनोज यादव से पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा था. वे लोग ध्वजा वास्ते बांस काटने के लिए गए थे. इसी दौरान बीजो यादव, मनोज यादव दस पंद्रह लोगों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. जिसमें अविनाश सिंह को गोली लग गई. घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई.
भूमि विवाद में हुई गोलीबारी
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल सदर थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. सदर थाने के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार की मानें तो यह भूमि विवाद है, जिसके चलते गोली चली जिससे मौत हो गयी.
पुलिस जांच में जुटी
बहरहाल, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर दी है.