ETV Bharat / state

सहरसा में SBI से 86 हजार की अवैध निकासी, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार - illegal withdrawal of 86 thousand from sbi bank

बिहार के सहरसा में बैंक में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एसबीआई की सहरसा सिटी शाखा के खाताधारी अमृत सिन्हा के खाते से साइबर ठगों ने अवैध तरीके से 86 हजार रुपये की निकासी कर ली. पीड़ित इस मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर..

पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
author img

By

Published : May 19, 2022, 2:27 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में एसबीआई बैंक में धोखाधड़ी (Fraud In SBI Bank In Saharsa) का मामला आया है. सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ्य टोला वार्ड नंबर 28 निवासी अमृत सिन्हा के खाता से 86 हजार रुपये की अवैध निकासी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित खाता धारक ने इस मामले में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढे़ं-मुजफ्फरपुर में गबन के आरोपी CSP संचालक गिरफ्तार, 12.50 लाख हेराफेरी करने का है आरोप

बैंक खाता से अवैध निकासी: घटना के संबंध जानकारी देते हुए पीड़ित खाता धारक अमृत सिन्हा ने कहा कि बीते 10 मई को उनके खाते से 56 हजार रुपए की निकासी की गई. इसकी जानकारी उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के टोल फ्री नंबर पर दिया, लेकिन इसके बावजूद उनके खाते को लॉक नहीं किया गया. जिसके बाद 11 मई को साइबर ठग के द्वारा फिर से 31 हजार रुपये की निकासी कर ली गई.

दो दिन में निकाले गये 86 हजार रुपये: पीड़ित ने बताया कि दो दिनों के भीतर उनके खाते से कुल 86 हजार रुपये की निकासी कर ली गई. इस मामले को लेकर बीते 16 मई को उन्होंने लिखित आवेदन देकर अवैध निकासी किये जाने के मामले को स्टेट बैंक के अधिकारी को अवगत कराया, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया. जिसके बाद 18 मई को पीड़ित खाताधारक अमृत सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सहरसा सदर थाना पहुंचे.

पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार: बता दें कि अमृत सिन्हा भारतीय स्टेट बैंक, शाखा सहरसा सिटी के खाता धारक हैं. जिनेके खाते से 10 और 11 मई को साइबर ठग के द्वारा कुल 86 हजार रुपए अवैध निकासी कर ली गई है. घटना के बाद खाताधारक ने लिखित आवेदन देकर सदर थाने की पुलिस को मामले से अवगत कराया है और उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- खगड़ियाः थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, 14 लाख 60 हजार रुपये के गबन का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सहरसा: बिहार के सहरसा में एसबीआई बैंक में धोखाधड़ी (Fraud In SBI Bank In Saharsa) का मामला आया है. सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ्य टोला वार्ड नंबर 28 निवासी अमृत सिन्हा के खाता से 86 हजार रुपये की अवैध निकासी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित खाता धारक ने इस मामले में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढे़ं-मुजफ्फरपुर में गबन के आरोपी CSP संचालक गिरफ्तार, 12.50 लाख हेराफेरी करने का है आरोप

बैंक खाता से अवैध निकासी: घटना के संबंध जानकारी देते हुए पीड़ित खाता धारक अमृत सिन्हा ने कहा कि बीते 10 मई को उनके खाते से 56 हजार रुपए की निकासी की गई. इसकी जानकारी उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के टोल फ्री नंबर पर दिया, लेकिन इसके बावजूद उनके खाते को लॉक नहीं किया गया. जिसके बाद 11 मई को साइबर ठग के द्वारा फिर से 31 हजार रुपये की निकासी कर ली गई.

दो दिन में निकाले गये 86 हजार रुपये: पीड़ित ने बताया कि दो दिनों के भीतर उनके खाते से कुल 86 हजार रुपये की निकासी कर ली गई. इस मामले को लेकर बीते 16 मई को उन्होंने लिखित आवेदन देकर अवैध निकासी किये जाने के मामले को स्टेट बैंक के अधिकारी को अवगत कराया, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया. जिसके बाद 18 मई को पीड़ित खाताधारक अमृत सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सहरसा सदर थाना पहुंचे.

पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार: बता दें कि अमृत सिन्हा भारतीय स्टेट बैंक, शाखा सहरसा सिटी के खाता धारक हैं. जिनेके खाते से 10 और 11 मई को साइबर ठग के द्वारा कुल 86 हजार रुपए अवैध निकासी कर ली गई है. घटना के बाद खाताधारक ने लिखित आवेदन देकर सदर थाने की पुलिस को मामले से अवगत कराया है और उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- खगड़ियाः थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज, 14 लाख 60 हजार रुपये के गबन का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.