ETV Bharat / state

जलनिकासी के स्‍थायी समाधान की मांग को लेकर, पूर्व विधायक किशोर कुमार ने किया अनशन

सहरसा नगर से जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की मांग को लेकर पूर्व विधायक किशोर कुमार ने दो दिवसीय अनशन की शुरूआत की. इस दौरान वह बड़े पैमाने पर नाला बनाकर जल जमाव की समस्या खत्म करने की मांग की.

पूर्व विधायक किशोर कुमार
पूर्व विधायक किशोर कुमार
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 4:51 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा नगर के 15 वार्डों में कई महीने से लगातार जलजमाव (Water Logging in Saharsa) की स्थिति बनी हुई है. नगरवासियों को जल जमाव से छुटकारा दिलाने के लिए पूर्व विधायक किशोर कुमार (Former MLA Kishore Kumar) काफी दिनों से मुखर हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. जिसके बाद पूर्व विधायक नव निर्माण मंच के तत्‍वावधान में जल निकासी की स्थायी व्यवस्था किये जाने की मांग को लेकर शंकर चौक में मदिर के दो दिवसीय अनशन पर अपने समर्थकों के साथ बैठे हैं.

ये भी पढ़ें- 'सरकार गिराने की बात कहने से नहीं होगा कुछ, 16 सालों से चल रही नीतीश सरकार आगे भी चलेगी'

जलनिकासी की समस्‍या के स्‍थायी समाधान की मांग करते हुए पूर्व विधायक किशोर कुमार ने कहा कि हम सहरसा के लोग बड़े पैमाने पर टैक्‍स देते हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर नगरवासियों को कुछ नहीं मिल रहा. नगर परिषद सिर्फ टैक्‍स लेगी, जिसका अधिकारी प्रतिनिधि व मंत्री उसका उपभोग करेंगे और जनता कष्‍ट में रहेगी. अब यह नहीं चलेगा. अगर समस्‍या का स्‍थायी समाधान नहीं हुआ तो हम नगर वासी टैक्‍स देना बंद कर देंगे.

देखें वीडियो

उन्‍होंने कहा कि वार्ड नंबर 26 भी जलजमाव से जूझ रहा है जबकि यह मंत्री जी का वार्ड है. जो अपने वार्ड को देख नहीं पा रहा, वह नगर को क्‍या देखेगा. आने वाले दिनों में दिवाली और छठ का पर्व है. जलनिकासी के लिए सरकार और मंत्री ने कहा कि बड़ा मोटर लगाएंगे, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. लोगों को राहत दिलाने के लिए पानी जल्‍द से जल्‍द निकाला जाए और इसका स्‍थायी समाधान हो. जब तक नगर परिषद बड़े पैमाने पर नाले का निर्माण नहीं करेगा तब तक सहरसा नगर के लोगों की दशा नहीं सुधरेगी.

ये भी पढ़ें- ..इसलिए याद रहेगा तारापुर और कुशेश्वरस्थान का उपचुनाव, 2 सीटों ने बिहार की सियासत ही उलट दी !

सहरसा: बिहार के सहरसा नगर के 15 वार्डों में कई महीने से लगातार जलजमाव (Water Logging in Saharsa) की स्थिति बनी हुई है. नगरवासियों को जल जमाव से छुटकारा दिलाने के लिए पूर्व विधायक किशोर कुमार (Former MLA Kishore Kumar) काफी दिनों से मुखर हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. जिसके बाद पूर्व विधायक नव निर्माण मंच के तत्‍वावधान में जल निकासी की स्थायी व्यवस्था किये जाने की मांग को लेकर शंकर चौक में मदिर के दो दिवसीय अनशन पर अपने समर्थकों के साथ बैठे हैं.

ये भी पढ़ें- 'सरकार गिराने की बात कहने से नहीं होगा कुछ, 16 सालों से चल रही नीतीश सरकार आगे भी चलेगी'

जलनिकासी की समस्‍या के स्‍थायी समाधान की मांग करते हुए पूर्व विधायक किशोर कुमार ने कहा कि हम सहरसा के लोग बड़े पैमाने पर टैक्‍स देते हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर नगरवासियों को कुछ नहीं मिल रहा. नगर परिषद सिर्फ टैक्‍स लेगी, जिसका अधिकारी प्रतिनिधि व मंत्री उसका उपभोग करेंगे और जनता कष्‍ट में रहेगी. अब यह नहीं चलेगा. अगर समस्‍या का स्‍थायी समाधान नहीं हुआ तो हम नगर वासी टैक्‍स देना बंद कर देंगे.

देखें वीडियो

उन्‍होंने कहा कि वार्ड नंबर 26 भी जलजमाव से जूझ रहा है जबकि यह मंत्री जी का वार्ड है. जो अपने वार्ड को देख नहीं पा रहा, वह नगर को क्‍या देखेगा. आने वाले दिनों में दिवाली और छठ का पर्व है. जलनिकासी के लिए सरकार और मंत्री ने कहा कि बड़ा मोटर लगाएंगे, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. लोगों को राहत दिलाने के लिए पानी जल्‍द से जल्‍द निकाला जाए और इसका स्‍थायी समाधान हो. जब तक नगर परिषद बड़े पैमाने पर नाले का निर्माण नहीं करेगा तब तक सहरसा नगर के लोगों की दशा नहीं सुधरेगी.

ये भी पढ़ें- ..इसलिए याद रहेगा तारापुर और कुशेश्वरस्थान का उपचुनाव, 2 सीटों ने बिहार की सियासत ही उलट दी !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.