ETV Bharat / state

Saharsa News : सहरसा में डूबे दो युवकों में से एक का शव मिला, कलश विसर्जन के दौरान हुआ था हादसा - ईटीवी भारत न्यूज

सहरसा में कलश विसर्जन के दौरान डूबे दो युवक में से एक का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है. वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है. मृतक युवक प्रयागराज में एग्रीकल्चर की पढ़ाई करता था. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 11:03 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में खगमा नदी में कलश विसर्जन के दौरान डूबे दो युवक में से एक का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर ली. गोताखोर दूसरे युवक की भी नदी में तलाश कर रहे हैं. यह घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के पास रेलवे लाइन के 44 नम्बर पुल के पास की. डूबे दोनों युवक चचेर भाई थे. दोनों कलश विसर्जन करने के बाद स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले गए थे.

ये भी पढ़ें : सहरसा में नदी में डूबने से लड़के की मौत, नहाने के दौरान हादसा

कलश विसर्जन के दौरान नदी में डूबे थे दोनों : दोनों युवक के डूबने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन की गई, पर सफलता नहीं मिली. फिर एसडीआरएफ की टीम एवं खगड़िया से आए गोताखोरों के मदद से एक शव को ढूंढने में सफलता मिली वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है. मृतक में 17 वर्षीय ऋषभ कुमार का शव निकाल लिया गया है. वहीं 18 वर्षीय अभिषेक कुमार का कोई पता नहीं चल पाया है.

प्रयागराज में एग्रीकल्चर की पढ़ाई करता था ऋषभ : ऋषभ प्रयागराज में एग्रीकल्चर की पढ़ाई करता था. हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है. घटना के संबंध में स्थानीय निवासी अरुण कुमार यादव ने बताया कि कलश विसर्जन के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ है. दोनों होनहार छात्र थे. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिजनों को सरकार प्रदत्त मुआवजा शीघ्र उपलब्ध करवायें. जिससे मृतक के परिवार को आर्थिक लाभ मिल सके.

मृतक के परिवार को मिलेगा मुआवजा : इस बाबत अंचलाधिकारी श्यामकिशोर यादव ने बताया कि दो युवक नदी में डूब गए थे. एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है. एक शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान चंद्रशेखर कुमार के 17 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में हुई. दूसरे की तलाश जारी है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र ही मृतक के परिजनों को सरकार प्रदत्त मुआवजा उपलब्ध करवा दिया जायेगा.

सहरसा: बिहार के सहरसा में खगमा नदी में कलश विसर्जन के दौरान डूबे दो युवक में से एक का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर ली. गोताखोर दूसरे युवक की भी नदी में तलाश कर रहे हैं. यह घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के पास रेलवे लाइन के 44 नम्बर पुल के पास की. डूबे दोनों युवक चचेर भाई थे. दोनों कलश विसर्जन करने के बाद स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले गए थे.

ये भी पढ़ें : सहरसा में नदी में डूबने से लड़के की मौत, नहाने के दौरान हादसा

कलश विसर्जन के दौरान नदी में डूबे थे दोनों : दोनों युवक के डूबने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन की गई, पर सफलता नहीं मिली. फिर एसडीआरएफ की टीम एवं खगड़िया से आए गोताखोरों के मदद से एक शव को ढूंढने में सफलता मिली वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है. मृतक में 17 वर्षीय ऋषभ कुमार का शव निकाल लिया गया है. वहीं 18 वर्षीय अभिषेक कुमार का कोई पता नहीं चल पाया है.

प्रयागराज में एग्रीकल्चर की पढ़ाई करता था ऋषभ : ऋषभ प्रयागराज में एग्रीकल्चर की पढ़ाई करता था. हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है. घटना के संबंध में स्थानीय निवासी अरुण कुमार यादव ने बताया कि कलश विसर्जन के दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ है. दोनों होनहार छात्र थे. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिजनों को सरकार प्रदत्त मुआवजा शीघ्र उपलब्ध करवायें. जिससे मृतक के परिवार को आर्थिक लाभ मिल सके.

मृतक के परिवार को मिलेगा मुआवजा : इस बाबत अंचलाधिकारी श्यामकिशोर यादव ने बताया कि दो युवक नदी में डूब गए थे. एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है. एक शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान चंद्रशेखर कुमार के 17 वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में हुई. दूसरे की तलाश जारी है. कागजी प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र ही मृतक के परिजनों को सरकार प्रदत्त मुआवजा उपलब्ध करवा दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.