ETV Bharat / state

जमीन विवाद: सहरसा में दर्जनों राउंड फायरिंग, 3 थानों की पुलिस मौके पर तैनात - shot in salkhua

सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई. जिसमे एक महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद तीन थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

पुलिस तैनात
पुलिस तैनात
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 5:58 PM IST

सहरसा: जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी (Firing Over Land Dispute) हुई. दर्जनों राउंड चली गोली से महिला समेत दो लोग जख्मी (Two people including woman injured) हो गये. दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सलखुआ सीएचसी लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. जहां घायलों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है. घटना के बाद में गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. मौके पर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मधेपुरा में बंदूक बदल-बदल कर होती रही ठांय-ठांय

जानकारी के अनुसार गोरदह गांव में दो पुराने प्रतिद्वंदियों उमेश यादव और विनोद यादव के बीच डेढ़ कट्टा जमीन को लेकर वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है. कई बार पंचायत और पुलिस ने विवाद सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. गुरुवार की सुबह के करीब 10 बजे एक पक्ष की ओर से पहले हवा में गोली चलाई गई. इसके बाद दूसरे पक्ष से भी जवाबी फायरिंग हुई. देखते-देखते दोनों पक्षों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गयी. जिससे एक पक्ष की आंगन में खड़ी महिला सुशीला देवी (40) और रामजतन यादव (35) को गोली लग गयी. गोली लगने के बाद दोनों को इलाज के लिए सलखुआ सीएचसी में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: देसी कट्टा दे गया धोखा, बच गई खोपड़ी!

गोलीबारी की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले के जांच में जुट गयी. घटना के बाद गांव का माहौल तनाव पूर्ण देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर ने सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ और बनमा ईटहरी थाने की पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत कायम है. पुलिस दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि मामले में विधि संवत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है.

सहरसा: जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरदह गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी (Firing Over Land Dispute) हुई. दर्जनों राउंड चली गोली से महिला समेत दो लोग जख्मी (Two people including woman injured) हो गये. दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सलखुआ सीएचसी लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. जहां घायलों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है. घटना के बाद में गांव में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. मौके पर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मधेपुरा में बंदूक बदल-बदल कर होती रही ठांय-ठांय

जानकारी के अनुसार गोरदह गांव में दो पुराने प्रतिद्वंदियों उमेश यादव और विनोद यादव के बीच डेढ़ कट्टा जमीन को लेकर वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है. कई बार पंचायत और पुलिस ने विवाद सुलझाने का प्रयास किया. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. गुरुवार की सुबह के करीब 10 बजे एक पक्ष की ओर से पहले हवा में गोली चलाई गई. इसके बाद दूसरे पक्ष से भी जवाबी फायरिंग हुई. देखते-देखते दोनों पक्षों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गयी. जिससे एक पक्ष की आंगन में खड़ी महिला सुशीला देवी (40) और रामजतन यादव (35) को गोली लग गयी. गोली लगने के बाद दोनों को इलाज के लिए सलखुआ सीएचसी में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: देसी कट्टा दे गया धोखा, बच गई खोपड़ी!

गोलीबारी की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले के जांच में जुट गयी. घटना के बाद गांव का माहौल तनाव पूर्ण देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर ने सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ और बनमा ईटहरी थाने की पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत कायम है. पुलिस दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के संबंध में डीएसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि मामले में विधि संवत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.