सहरसाः बिहार के सहरसा में 19 मार्च को कला भवन में ग्रामीण चिकित्सकों का सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में ग्रामीण चिकित्सक के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी सहित कई ग्रामीण चिकित्सक मौजूद रहे. सम्मेलन का आयोजन तो ग्रामीण चिकित्सकों के हितों की बात को लेकर हुआ था, लेकिन हितों की बात को छोड़ सभी डॉक्टर्स बार बालाओं के डांस का लुत्फ उठाते नजर आए.
ये भी पढ़ेंः स्टेज पर चढ़ते ही मुखिया ने किया मंचतोड़ डांस, बार बालाओं संग लगाए ठुमके, VIDEO वायरल
मीडिया को देख बंद हुआ प्रोग्रामः तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण चिकित्सक के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी और ग्रामीण चिकित्सक के जिला अध्यक्ष, सहित कई ग्रामीण चिकित्सक मंच पर बैठकर बार बालाओं के डांस का लुत्फ उठा रहे हैं. यही ही नहीं एक ग्रामीण चिकित्सक बार बालाओं के साथ डांस भी करते दिखें. हालांकि जब ग्रामीण प्रशिक्षित चिकित्सक की नजर मीडिया के कैमरे पर पड़ी तो आयोजकों के द्वारा बार बालाओं को हटाकर प्रोग्राम बंद कर दिया गया.
ग्रामीण चिकित्सकों की ये है मांगः ग्रामीण चिकित्सक के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी ने कहा कि ये हमलोगों के ग्रामीण चिकित्सक का जिला सम्मेलन है और हमलोग बिहार सरकार से मांग करते हैं कि हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था और सुदृढ हो. ग्रामीण क्षेत्रों में जो स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति है वह नगण्य है. कोरोना जैसी भयंकर बीमारी में हमारे प्रशक्षित ग्रामीण चिकित्सक ने दिन रात ग्रामीण क्षेत्र में जनता की सेवा की है. आज अगर हम इन चीजों को मान लें बिहार में 5 लाख ग्रामीण चिकित्सक हैं, अगर उसने एक आदमी की जान बचाई तो तकरीबन 5 लाख लोगों का जान बचाया. लेकिन ग्रामीण चिकित्सक की बिहार सरकार के द्वारा अपेक्षा ही किया जा रहा है.
"माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी ने कहा था कि कैबिनेट से पास करवाकर हमलोगों को स्वास्थ्य मित्र के रूप में बहाल किया जाएगा, लेकिन आजतक बहाल नहीं किया गया. इन्हीं सब बातों को लेकर ग्रामीण चिकित्सकों का सम्मेलन किया गया है. हमारी मांग है कि ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था और सुदृढ की जाए"- अंशु तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ग्रामीण चिकित्सक