ETV Bharat / state

सहरसा: नोडल एवं प्रभारी पदाधिकारियों के साथ DM ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश - बिहार विधानसभा चुनाव

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि जिला स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालय सहरसा में दो पालियों में कुल-1200 कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. द्वितीय प्रशिक्षण केन्द्रीय विद्यालय में 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच आयोजित होंगे.

सहरसा
सहरसा
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 9:16 PM IST

सहरसा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में सभी निर्वाचन कोषांगों के नोडल एवं प्रभारी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कार्मिक कोषांग की समीक्षा में बताया गया कि 7600 पुरूष एवं 2500 महिला मतदान कर्मियों को प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाएंगे. निर्देश दिये गये कि सभी कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच संपन्न करायें.

दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जायेगा आयोजित
इसके लिए जिला स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालय सहरसा में दो पालियों में कुल-1200 कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. द्वितीय प्रशिक्षण केन्द्रीय विद्यालय में 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच आयोजित होंगे. वाहन कोषांग को वाहनों की संख्या का आक्लन कर आवश्यकतानुसार 29 अक्टूबर से अधिग्रहण की कार्रवाई का निर्देश दिया गया. साथ हीं केन्द्रीय एवं पुलिस बलों तथा गश्तीदल दंडाधिकारियों को मांग के अनुसार ससमय वाहन उपलब्ध कराने को कहा गया.

02 नवम्बर तक मतदान सामग्री का बैग तैयार कर लें
सभी पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक कर लेने के निर्देश दिये गये. मतदान सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को कहा गया कि 02 नवम्बर तक मतदान सामग्री का बैग तैयार कर लें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से कोविड-19 के मद्देनजर पी.पी.कीट, ग्लब्स, मास्क आदि सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी. अतएव दो प्रकार का बैग तैयार करें. जिसमें एक मतदान सामग्री एवं दूसरा मेडिकल सामग्री का बैग रहेगा. प्रशिक्षण कोषांग को निर्धारित सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम ससमय कराने का निर्देश दिया गया.

मतदाता जागरूकता अभियान
स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को स्वीप के अंतर्गत सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन कराने का निर्देश दिया गया. सिविल सोसायटी एवं विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों का भी सहयोग मतदाता जागरूकता अभियान में लेने को कहा गया. निर्देश दिया गया कि विगत निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ. का उनके स्तर से छोटे-छोटे ग्रुप में नियमित रूप में बैठक कर समीक्षा की जाएगी. सभी निर्वाचन कोषांग के नोडल एवं प्रभारी पदाधिकारियों को ससमय निर्वाचन कार्यों को पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया.

  • समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर, जिला सहाकारिता पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.

सहरसा: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय में सभी निर्वाचन कोषांगों के नोडल एवं प्रभारी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कार्मिक कोषांग की समीक्षा में बताया गया कि 7600 पुरूष एवं 2500 महिला मतदान कर्मियों को प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत किये जाएंगे. निर्देश दिये गये कि सभी कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच संपन्न करायें.

दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जायेगा आयोजित
इसके लिए जिला स्कूल एवं केन्द्रीय विद्यालय सहरसा में दो पालियों में कुल-1200 कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. द्वितीय प्रशिक्षण केन्द्रीय विद्यालय में 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच आयोजित होंगे. वाहन कोषांग को वाहनों की संख्या का आक्लन कर आवश्यकतानुसार 29 अक्टूबर से अधिग्रहण की कार्रवाई का निर्देश दिया गया. साथ हीं केन्द्रीय एवं पुलिस बलों तथा गश्तीदल दंडाधिकारियों को मांग के अनुसार ससमय वाहन उपलब्ध कराने को कहा गया.

02 नवम्बर तक मतदान सामग्री का बैग तैयार कर लें
सभी पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक कर लेने के निर्देश दिये गये. मतदान सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी को कहा गया कि 02 नवम्बर तक मतदान सामग्री का बैग तैयार कर लें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से कोविड-19 के मद्देनजर पी.पी.कीट, ग्लब्स, मास्क आदि सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी. अतएव दो प्रकार का बैग तैयार करें. जिसमें एक मतदान सामग्री एवं दूसरा मेडिकल सामग्री का बैग रहेगा. प्रशिक्षण कोषांग को निर्धारित सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम ससमय कराने का निर्देश दिया गया.

मतदाता जागरूकता अभियान
स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी को स्वीप के अंतर्गत सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन कराने का निर्देश दिया गया. सिविल सोसायटी एवं विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों का भी सहयोग मतदाता जागरूकता अभियान में लेने को कहा गया. निर्देश दिया गया कि विगत निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के बी.एल.ओ. का उनके स्तर से छोटे-छोटे ग्रुप में नियमित रूप में बैठक कर समीक्षा की जाएगी. सभी निर्वाचन कोषांग के नोडल एवं प्रभारी पदाधिकारियों को ससमय निर्वाचन कार्यों को पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया.

  • समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर, जिला सहाकारिता पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.