सहरसा: बिहार के डीजी होमगार्ड आर के मिश्रा शनिवार को विभागीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहरसा के सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान डीजी ने होमगार्ड के जवानों से सलामी ली. इसके बाद डीजी होमगार्डों की समस्या को लेकर मीडिया से रूबरू हुए. यहां उनके साथ जिले के एसपी राकेश कुमार, डीआईजी सुरेश चौधरी, अग्नशमन सेवा के इंसपेक्टर संजय सिंह मौजूद रहे.
महीने के पहले दिन होगा होमगार्डों का भुगतान
बिहार के डीजी होमगार्ड आर के मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि अब सभी जिलों के होमगार्डों को महीने की पहली तारीख को ही भुगतान कर दिया जाएगा. इसके अलावा इसे एक टीम का रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज तक जिला पुलिस बल, एसएसबी, सीआरपीएफ आदि बलों में कंपनी का प्रचलन है. लेकिन इसमे नही है, इसे भी एक कंपनी का रूप दिया जाएगा. साथ ही जब कभी भी कहीं भी इनको ड्यूटी दी जाएगी. तो इन्हें विधिवत गाड़ी मुहैया कराई जाएगी. चूंकि अभी तक इन्हें जहां भी ड्यूटी मिलती थी. ये अव्यवस्थित रूप से ड्यूटी पर जाते थे. रास्ते मे दुर्घटना हो जाती थी. अब इन्हें व्यवस्थित किया जाएगा.
हाईटेक होगी अग्निशमन सेवा
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अग्निशमन सेवा को हाईटेक करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके लिए जहां ड्राइवरों की बहाली कर दी गई है. वहीं, बलों की बहाली के लिए भी रिक्तियां निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिससे बलों की कमी दूर कर ली जाएगी. फायर बिग्रेड की गाड़ियों की कमी दूर करने के भी प्रयास करने की बातें कही. वहीं, गाड़ियों के रख रखाव के लिए गैरेज नही है. उसकी व्यवस्था करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब फायर बिग्रेड की पुरानी गाड़ियों को नए सिरे से दुरुस्त करके, नई चमचमाती हुई गाड़ियां फायर की सड़कों पर उतारी जाएंगी.