ETV Bharat / state

DG होमगार्ड बोले- अब महीने की पहली तारीख को होगा होमगार्डों का भुगतान, हाईटेक होगी अग्निशमन सेवा - DG home Rk mishra guard inspected Saharsa

बिहार के डीजी होमगार्ड आर के मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि अब सभी जिलों के होमगार्डों को महीने की पहली तारीख को ही भुगतान कर दिया जाएगा. इसके अलावा इसे एक टीम का रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज तक जिला पुलिस बल, एसएसबी, सीआरपीएफ आदि बलों में कंपनी का प्रचलन है

DG होमगार्ड
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 7:49 PM IST

सहरसा: बिहार के डीजी होमगार्ड आर के मिश्रा शनिवार को विभागीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहरसा के सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान डीजी ने होमगार्ड के जवानों से सलामी ली. इसके बाद डीजी होमगार्डों की समस्या को लेकर मीडिया से रूबरू हुए. यहां उनके साथ जिले के एसपी राकेश कुमार, डीआईजी सुरेश चौधरी, अग्नशमन सेवा के इंसपेक्टर संजय सिंह मौजूद रहे.

Saharsa
सलामी लेते डीजी होमगार्ड आरके मिश्रा

महीने के पहले दिन होगा होमगार्डों का भुगतान
बिहार के डीजी होमगार्ड आर के मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि अब सभी जिलों के होमगार्डों को महीने की पहली तारीख को ही भुगतान कर दिया जाएगा. इसके अलावा इसे एक टीम का रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज तक जिला पुलिस बल, एसएसबी, सीआरपीएफ आदि बलों में कंपनी का प्रचलन है. लेकिन इसमे नही है, इसे भी एक कंपनी का रूप दिया जाएगा. साथ ही जब कभी भी कहीं भी इनको ड्यूटी दी जाएगी. तो इन्हें विधिवत गाड़ी मुहैया कराई जाएगी. चूंकि अभी तक इन्हें जहां भी ड्यूटी मिलती थी. ये अव्यवस्थित रूप से ड्यूटी पर जाते थे. रास्ते मे दुर्घटना हो जाती थी. अब इन्हें व्यवस्थित किया जाएगा.

बिहार के डीजी होमगार्ड आर के मिश्रा सहरसा पहुंचे

हाईटेक होगी अग्निशमन सेवा
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अग्निशमन सेवा को हाईटेक करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके लिए जहां ड्राइवरों की बहाली कर दी गई है. वहीं, बलों की बहाली के लिए भी रिक्तियां निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिससे बलों की कमी दूर कर ली जाएगी. फायर बिग्रेड की गाड़ियों की कमी दूर करने के भी प्रयास करने की बातें कही. वहीं, गाड़ियों के रख रखाव के लिए गैरेज नही है. उसकी व्यवस्था करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब फायर बिग्रेड की पुरानी गाड़ियों को नए सिरे से दुरुस्त करके, नई चमचमाती हुई गाड़ियां फायर की सड़कों पर उतारी जाएंगी.

Saharsa
पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते डीजी होमगार्ड आरके मिश्रा

सहरसा: बिहार के डीजी होमगार्ड आर के मिश्रा शनिवार को विभागीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहरसा के सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान डीजी ने होमगार्ड के जवानों से सलामी ली. इसके बाद डीजी होमगार्डों की समस्या को लेकर मीडिया से रूबरू हुए. यहां उनके साथ जिले के एसपी राकेश कुमार, डीआईजी सुरेश चौधरी, अग्नशमन सेवा के इंसपेक्टर संजय सिंह मौजूद रहे.

Saharsa
सलामी लेते डीजी होमगार्ड आरके मिश्रा

महीने के पहले दिन होगा होमगार्डों का भुगतान
बिहार के डीजी होमगार्ड आर के मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि अब सभी जिलों के होमगार्डों को महीने की पहली तारीख को ही भुगतान कर दिया जाएगा. इसके अलावा इसे एक टीम का रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज तक जिला पुलिस बल, एसएसबी, सीआरपीएफ आदि बलों में कंपनी का प्रचलन है. लेकिन इसमे नही है, इसे भी एक कंपनी का रूप दिया जाएगा. साथ ही जब कभी भी कहीं भी इनको ड्यूटी दी जाएगी. तो इन्हें विधिवत गाड़ी मुहैया कराई जाएगी. चूंकि अभी तक इन्हें जहां भी ड्यूटी मिलती थी. ये अव्यवस्थित रूप से ड्यूटी पर जाते थे. रास्ते मे दुर्घटना हो जाती थी. अब इन्हें व्यवस्थित किया जाएगा.

बिहार के डीजी होमगार्ड आर के मिश्रा सहरसा पहुंचे

हाईटेक होगी अग्निशमन सेवा
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अग्निशमन सेवा को हाईटेक करने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसके लिए जहां ड्राइवरों की बहाली कर दी गई है. वहीं, बलों की बहाली के लिए भी रिक्तियां निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिससे बलों की कमी दूर कर ली जाएगी. फायर बिग्रेड की गाड़ियों की कमी दूर करने के भी प्रयास करने की बातें कही. वहीं, गाड़ियों के रख रखाव के लिए गैरेज नही है. उसकी व्यवस्था करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब फायर बिग्रेड की पुरानी गाड़ियों को नए सिरे से दुरुस्त करके, नई चमचमाती हुई गाड़ियां फायर की सड़कों पर उतारी जाएंगी.

Saharsa
पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते डीजी होमगार्ड आरके मिश्रा
Intro:बिहार के गृह रक्षा वाहिनी की बदलेगी सूरत वहीं अग्निशमन सेवा भी होगा हाईटेक।आज एक विभागीय कार्यक्रम के सिलसिले में सहरसा पहुँचे होमगार्ड के डीजीपी आर के मिश्रा ने उक्त बातें कहीं।
शॉट्स बाइट..आर के मिश्रा, होमगार्ड के डीजीपी,बिहारBody:दरअसल आजतक होमगार्ड खुद अपने लिए जद्दोजहद करते रहे है,लेकिन किसी ने इनकी नही सुनी,लेकिन अब डीजीपी ने न सिर्फ इसके सुधार के लिए कार्य शुरू किए है बल्कि कई तरह की सुविधाएं और अधिकार भी प्रदान करने की बाते कही।डीजीपी की माने तो सभी होमगार्डों को महीना के अंत होते ही यानी नए महीने की पहली तारीख को ही भुगतान कर दिया जाएगा।इसके अलावे इसे एक टीम का रूप दिया जाएगा।आज तक जिला पुलिस बल,एसएसबी,सीआरपीएफ,आदि बलों में कंपनी का प्रचलन है लेकिन इसमे नही है,इसे भी एक कंपनी का रूप दिया जाएगा।साथ ही जब कभी भी कही भी इनको ड्यूटी दिया जाएगा,तो इन्हें विधिवत गाड़ी मुहैया कराई जाएगी,चूंकि जहां भी इन्हें ड्यूटी मिलता था ये अब्यवस्थित रूप से ड्यूटी पर जाते थे,रास्ते मे दुर्घटना हो जाती थी,इन्हें ब्यवस्थित किया जाएगा।इसके अलावा उन्होंने अग्निशमन सेवा को भी हाईटेक करने की कवायद शुरू कर दी है,इसके लिए जहां ड्राइवरों की बहाली कर दी गई है वही बलों के बहाली के लिए भी रिक्तियां निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है,जिससे बलों की कमी दूर कर ली जाएगी।फायर की गाड़ियों की कमी दूर करने के लिए भी प्रयास करने की बातें कही,वहीं गाड़ियों के रख रखाव के लिए गैरेज नही है उसकी ब्यवस्था करने की बात कही।अब पुरानी गाड़ियों को नए सिरे से दुरुस्त करके नई चमचमाती हुई गाड़ियां फायर की सड़कों पर मिलेगी।Conclusion:कुल मिलाकर नये पुलिस महानिदेशक के रूप में आर के मिश्रा ने संबंधित विभागों के कायाकल्प का बीड़ा उठाया है अब देखना लाजिमी होगा इसमें कितनी सफलता उन्हें मिल पाता है।पर उन्होंने जो निर्णय लिया है वह काबिले तारीफ है यदि यह अक्षरशः लागू हो जाता है तो निश्चित रूप से गृहरक्षक का एक नया रूप समाज के सामने आयेगा।वहीं अग्निशमन सेवा का भी कायाकल्प हो जायेगा तो वहां भी न सिर्फ कार्यशैली में बदलाव आएगा बल्कि सुदृढ़ रूप से वह अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन भी करेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.