सहरसाः आरजेडी के लिए प्रचार कर रहे एक युवा कार्यकर्ता को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. इस दौरान अपराधियों ने उसे आरजेडी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करने की भी धमकी दी. युवक ने एनडीए प्रत्याशी पर इसका आरोप लगाया है.
घायल युवक नीरज कुमार का आरोप है कि उसे आरजेडी का प्रचार करने के कारण अपराधियों ने गोली मार दी. नीरज के मुताबिक एनडीए के प्रत्याशी दिनेश चंद्र के भाई रमेश यादव आरजेडी का प्रचार नहीं करने के लिए धमकी दी थी. इसके बाद बाइक पर सवार दो लोगों ने मेरे पैर में गोली मार दी.
डॉक्टर कर रहे गोली लगने से इनकार
घटना की जानकारी मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचे शान्तनु ने बताया कि हमें फोन आया कि कार्यकर्ता को गोली लग गयी है. इस घटना के पीछे जो भी होगा उसपर कार्रवाई होगी.
वहीं, जख्मी युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि एक्सरे रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई. वे साधारण जख्म बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा.