सहरसा : बिहार के सहरसा में गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई. यह घटना सिमरी बख्तियारपुर हाई स्कूल के पास की. बताया जाता है किनगर परिषद क्षेत्र के रेलवे स्टेशन से दक्षिण रेलवे ढाला के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहे एक युवक को गोली मारकर फरार हो गया. इस घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलती ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और तफ्तीश में जुट गई.
ये भी पढ़ें : Murder in Saharsa: गुटखा का पैसा नहीं देना पड़ा महंगा, दुकानदार ने ग्राहक की कनपट्टी में मारी गोली
चिकित्सक ने मृत घोषित किया : वहीं खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़े युवक को आसपास के ग्रामीणों ने इलाज के लिए सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के उटेसरा निवासी अमरेश कुमार अमर के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली : पुलिस ने शक के आधार पर मृतक के पड़ोसी उटेसरा गांव के शंकर यादव के पुत्र आयुष कुमार को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस हिरासत में लिए गए युवक आयुष कुमार ने बताया कि वह अपने गांव उटेसरा से मृतक अभिषेक कुमार के साथ सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय के पास सरकारी पोखर बजरंगबली मंदिर के समीप खड़ा था और मृतक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था. तभी एक बाइक पर सवार दो युवकों ने अचानक अभिषेक कुमार को बाइक रोककर उसके ऊपर गोली चला दी.
"गोली अभिषेक के गले में जाकर लगी. जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाए. तब तक बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. इधर खून से लथपथ अभिषेक को सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया".- आयुष कुमार, प्रत्यक्षदर्शी