सहरसाः बिहार के सरहसा में लूटपाट के दौरान स्कॉर्पियो सवार युवक पर फायरिंग और मारपीट की गई. युवक को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के तिलाठी गांव के पास की बतायी जा रही है. युवक की पहचान नाम नवनीत कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो पतरघट ओपी क्षेत्र के भद्दी गांव वार्ड नं 13 का रहने वाला है. वह एक व्यक्ति से मिलने गया था, वहीं से लौटने के दौरान रास्ते में घटना को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ेंः Motihari News: मोतिहारी में पिस्टल से फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, पुलिस ने दबोचा
परिजनों के अनुसार जख्मी युवक रविवार को स्कॉर्पियो से तिलाठी गांव जा रहा था. उसी दौरान अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर रहा था. युवक को पता नहीं चला कि अपराधी उसका ओवरटेक कर रहा है. लौटने के दौरान रास्ते में पहले से मौजूद अपराधियों ने गाड़ी को रोका और गोली चलाना शुरू कर दिया. गोली स्कॉर्पियो पर लगी उसके बाद अपराधी गाड़ी से खींचकर जमकर पिटाई की. इस दौरान अपराधियों ने युवक के पास से 6 हजार रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गए.
"गाड़ी से नवनीत एक व्यक्ति से मिलने के गया था. लौटने के दौरान रास्ते में फायरिंग की गई और उसके साथ मारपीट भी हुई. अपराधी रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए." -रूपेश सिंह, परिजन
मारपीट कर लूटपाटः जख्मी नवनीत कुमार सिंह की माने तो वह अपने गांव से लक्ष्मीपुर होकर तिलाठी गांव गया था. नवनीत ने बताया कि उसके पीछे-पीछे दो बाइक पर सवार चार अपराधी आ रहे थे. तिलाठी गांव से लौटने के दौरान चौक पर अपराधी रुके हुए थे. पहले अपराधियों ने बांस से गाड़ी का कांच तोड़ा, इसके बाद फायरिंग करते हुए गाड़ी से बाहर आने के लिए कहा. फिर मारपीट कर लूटपाट की. साथ में एक युवक था जो जान बचाने के लिए भाग गया.
"हम दो युवक गाड़ी से तिलाठी गांव गए थे. लौटने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया. पहले गाड़ी का कांच तोड़ा फिर फायरिंग की. अपराधी बोला गाड़ी से उतरो नहीं तो गोली मार देंगे. फिर हमलोगों के साथ मारपीट की गई. मेरे साथ जो युवक था वह गड्ढा में भाग गया. अपराधी मेरे से 6 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हो गए." -नवनीत कुमार सिंह, पीड़ित
पुलिस ने मामले को बताया संदिग्धः पतरघट ओपी प्रभारी अजय कुमार पासवान ने गोली की घटना को सिरे से खारिज दर दिया है. उन्होंने कहा कि गोली की चलने की घटना नहीं हुई है. बांस से पिटाई की गई है और गाड़ी को भी बांस से मारकर छतिग्रस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है. जांच की जा रही है.
"गोली की घटना घटित नहीं हुई है. बांस से पिटाई की गई है और गाड़ी को भी बांस से मारकर छतिग्रस्त किया गया है. मामला संदिग्ध लग रहा है. जांच की जा रही है." -अजय कुमार पासवान, पतरघट ओपी प्रभारी